उफ्फ, हॉटनेस की हद पार…, मिलिए IPL 2025 की सबसे खूबसूरत चीयरलीडर से; हॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल

Sports

​[[{“value”:”

IPL 2025 Most Beautiful Cheerleader: IPL 2025 की चीयरलीडर किसी अप्सरा से कम नहीं दिखतीं. अब सनराइजर्स हैदराबाद की एक चीयरलीडर अपने अपीयरेंस के लिए चर्चा का केंद्र बन गई है, जिसका नाम मॉली है और वो पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी चीयरलीडिंग कर चुकी हैं. उनकी तस्वीरें और कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुकी हैं. मॉली खूबसूरती में बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं.

मॉली की उम्र 24 साल है, वो इंग्लैंड की निवासी हैं और ईस्ट यॉर्कशायर से आती हैं. वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नियमित रूप से अपनी हॉट और खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं. उनकी हर एक पोस्ट पर चुटकी बजाते ही हजारों लाइक्स आ जाते हैं. इस लेख को लिखे जाने तक उन्हें इंस्टाग्राम पर 7,000 से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं.

मॉली के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि उन्हें घूमना काफी पसंद है और अक्सर अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं. बता दें कि वो फिटनेस में भी किसी से पीछे नहीं हैं. मॉली IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चीयरलीडिंग कर चुकी हैं, जिसकी तस्वीरें उनके सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं. वो इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा भी विश्व के कई अन्य स्पोर्टिंग इवेंट्स में चीयरलीडिंग कर चुकी हैं.

मॉली कितने पैसे चार्ज करती हैं

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मॉली को सनराइजर्स हैदराबाद प्रत्येक मैच के लिए 14-16 हजार रुपये की तंख्वाह देती है. अगर टीम प्लेऑफ में नहीं भी पहुंच पाती है तो भी एक चीयरलीडर पूरे सीजन में 2 लाख रुपये से ज्यादा कमाई कर लेती है.

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो वह IPL 2025 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है. SRH ने मौजूदा सीजन में 14 मैचों में 6 जीत दर्ज की थीं. हैदराबाद टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Molly (@mollptt)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Molly (@mollptt)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Molly (@mollptt)

यह भी पढ़ें:

स्टेडियम जाकर देखना चाहते हैं IPL का खिताबी मुकाबला? जानें कैसे और कहां से बुक होगा टिकट; एक क्लिक में फुल डिटेल्स

14 मैचों में सिर्फ 4 जीत, इन 5 खिलाड़ियों ने डुबोई चेन्नई की लुटिया; जानें CSK के पांच गुनाहगार कौन

“}]]  

SHARE NOW