[[{“value”:”
IPL 2025 playoffs scenario: आईपीएल के 18वें संस्करण में 54 मैच खेले जा चुके हैं. अब हर मैच प्लेऑफ के लिहाज से महत्वपूर्ण है. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि 8 टीमों के बीच कड़ी टक्कर जारी है. जानिए सभी टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण.
रविवार को डबल हेडर मुकाबलों के बाद प्लेऑफ की जंग और भी रोमांचक हो गई है. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हराया. दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी.
RCB और PBKS को क्या करना होगा
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी अंक तालिका में पहले नंबर पर है, उसने 11 में से 8 मैच जीते हैं और उसके 16 अंक हैं. लेकिन अभी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है, उसे एक और मैच जीतना होगा. पंजाब किंग्स ने 11 में से 7 मैच जीते हैं और 1 मैच उसका रद्द हुआ था, टीम के 15 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. एक और मैच जीतकर वह अपने 17 अंक कर लेगी, तब उसका प्लेऑफ में पहुंचना आसान हो जाएगा लेकिन अभी 5 टीमें ऐसी हैं जो 18 अंक तक पहुँच सकती है ऐसे में उसे चाहिए कि 3 में से 2 मैच जीते.
MI, GT, DC के बीच कड़ी टक्कर
मुंबई इंडियंस ने 11 में से 7 मैच जीते हैं, उसका नेट रन रेट (1.274) सबसे बेहतर है. 14 अंकों के साथ टीम तीसरे स्थान पर है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई को चाहिए कि 3 में से 2 मैच कम से कम जीते, उसका नेट रन रेट बेहतर है तो 18 अंकों के साथ उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय है. गुजरात टाइटंस के 4 मैच अभी बचे हुए हैं, जिसमें से उसे 3 मैच जीतने होंगे. 2 मैच जीत के साथ वह 18 अंक पूरे कर लेगी, लेकिन 18 अंकों पर फिलहाल टीमें क्वालीफाई नहीं कर पा रही है.
दिल्ली कैपिटल्स कि बात करें तो लगातार 2 मैच हारने के बाद टीम पर दबाव आ गया है. उसने 10 में से 6 मैच जीते हैं और 12 अंकों के साथ टीम पांचवे स्थान पर है. उसे फिलहाल तो चारों मैच जीतने होंगे लेकिन 3 मैच जीतकर भी उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने का चांस होगा.
KKR और LSG की उम्मीदें बरकरार
कोलकाता ने रविवार को राजस्थान को हराकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. उसके 11 मैचों के बाद 11 अंक हैं, उसके 3 मैच बचे हुए हैं और वह सभी मैच जीतकर 17 अंकों तक पहुँच सकती है. ऐसे में उसे सभी मैच जीतने हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स अब केकेआर से भी पीछे हो गई है. हार की हैट्रिक के बाद टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गई है, उसके 10 अंक हैं और 3 मैच अभी बचे हुए हैं. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ को सभी 3 मैच जीतने होंगे, तब भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना पक्का नहीं है लेकिन अन्य टीमों के नतीजे समीकरण को पलट सकते हैं.
SRH की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बहुत कम
सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 में से 3 ही मैच जीते हैं, उसके 4 मैच बचे हैं और सभी जीतकर भी वह 14 अंकों तक पहुंच सकती है. आज अगर दिल्ली कैपिटल्स ने उसे हराया तो वह आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. जबकि सभी मैच जीतने के बाद भी उसे अन्य टीमों के नतीजों पर ही निर्भर रहना होगा.
IPL 2025 की प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. राजस्थान ने 12 में से 9 मैच हारे हैं जबकि सीएसके ने 11 में से 9 मैच गंवाए हैं.
“}]]