राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज REET 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आज दोपहर परिणाम जारी किया गया. जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. कैंडिडेट्स यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं.
इस बार की REET परीक्षा 27 और 28 फरवरी 2024 को राज्यभर के 41 जिलों में 1731 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. कुल 13,77,256 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 4,06,953 लेवल 1 और 9,70,303 लेवल 2 के लिए उपस्थित हुए थे.
बोनस अंक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रीट परीक्षा की आंसर-की और रिजल्ट में 5 क्वेश्चन के बोनस अंक दिए गए हैं. इसके साथ ही 7 अलग-अलग प्रश्नों में दो विकल्पों को सही हुए हैं.
पास होने के लिए कितने अंक जरूरी?
सामान्य वर्ग के पुरुष: 60% अंक
SC, OBC, MBC, EWS वर्ग: 55%
विधवा/परित्यक्ता महिलाएं और भूतपूर्व सैनिक: 50%
दिव्यांग उम्मीदवार: 40%
टीएसपी क्षेत्र के ST और सहरिया जनजाति: केवल 36%
यह भी पढे़ं-
बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
बोनस अंकों का मिला लाभ
इस बार की उत्तर कुंजी पर आई आपत्तियों की जांच के बाद कई सवाल हटाए गए हैं और कुछ सवालों में दो विकल्पों को सही माना गया है.
लेवल 1 में 3 प्रश्न हटाए गए
लेवल 2 में 2 प्रश्न हटाए गए
यह भी पढ़ें- शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार ‘REET RESULT 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर कैंडिडेट्स PDF फॉर्मेट में ओपन हुए रिजल्ट में अपना नाम या रोल नंबर Ctrl+F से सर्च करें.