[[{“value”:”
IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. ये मैच देखने के लिए अभिषेक के माता-पिता स्टेडियम आए हुए थे. मैच जीतने के बाद टीम की मालकिन काव्या मारन ने अभिषेक की मां को गले लगा लिया. ये हैदराबाद की लगातार चार मैचों की हार के बाद पहली जीत है, जिसके बाद टीम अंक तालिका में 10वें से 8वें नंबर पर आ गई है.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन पिछले 4 मैचों में हार से मायूस थी. शनिवार को जब पंजाब किंग्स बल्लेबाजी कर रही थी तब भी काव्या मायूस ही थी क्योंकि वे भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन जैसे ही अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने हैदराबाद पारी की शुरुआत की, हर गेंद काव्या की ख़ुशी को बढ़ा रही थी. अंत में जब टीम जीती तो काव्या ख़ुशी से झूम पड़ी और उन्होंने अभिषेक शर्मा की मां को गले लगा लिया.
𝘼 𝙣𝙤𝙩𝙚-𝙬𝙤𝙧𝙩𝙝𝙮 𝙏𝙊𝙉 💯
A stunning maiden #TATAIPL century from Abhishek Sharma keeps #SRH on 🔝 in this chase 💪
Updates ▶ https://t.co/RTe7RlXDRq#TATAIPL | #SRHvPBKS | @SunRisers pic.twitter.com/ANgdm1n86w
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
मुझे बहुत ख़ुशी है- अभिषेक शर्मा की मां
मैच के बाद सभी प्लेयर्स ने अभिषेक शर्मा की पारी की तारीफ़ की, जिसका वीडियो आईपीएल के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. अभिषेक की मां ने कहा, “सबको ख़ुशी है, मां को ख़ुशी है. पूरे हैदराबाद को ख़ुशी है कि मैच जीते हैं. थोड़ा स्टॉप लग गया था लेकिन अब नहीं लगेगा. अब ये जीत ऐसे ही रहेगी.”
अभिषेक शर्मा ने कहा, आप किसी भी प्लेयर से पूछो, जो ब्लेसिंग मां देती है वो दिल में रहती है हमेशा.” अभिषेक ने इससे पहले कहा था कि उनके माता-पिता का इंतजार सिर्फ मैं नहीं बल्कि पूरी टीम कर रही थी क्योंकि वे हमारी टीम के लिए लकी रहे हैं.
THE HAPPINESS & EMOTIONS OF ABHISHEK’s MOTHER 🥹🧡 pic.twitter.com/PBTaUPbkXO
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2025
अभिषेक शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 55 गेंदों में 10 छक्कों और 14 चौकों की मदद से 141 रन बनाए. ये अभिषेक का आईपीएल का पहला शतक भी है.
“}]]