[[{“value”:”
Rohit Sharma Meets Dubai Crown Prince: मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2025 सीजन अच्छा नहीं गुजर रहा है. टीम अभी तक खेले पांच में से 4 मैच हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में आठवें स्थान पर है. आईपीएल के इस रोमांच के बीच रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या, दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद से मिले, जिनका नेटवर्थ (Sheikh Hamdan Bin Mohammed Net Worth) करीब 33,500 करोड़ रुपये बताया जाता है. रोहित, सूर्या और हार्दिक के साथ ICC चेयरमैन जय शाह (ICC Chairman Jay Shah) भी मौजूद रहे.
भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ हार्दिक पांड्या भी इस मुलाकात के दौरान भारतीय जर्सी में नजर आए. यह मुलाकात भारत-यूएई के कूटनीतिक संबंधों के लिहाज से ही नहीं बल्कि क्रिकेट की दृष्टि से भी अहम है. याद दिला दें कि टीम इंडिया ने हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच भी दुबई में ही खेले थे. भारतीय टीम पिछले कुछ समय में दुबई कई सारे मैच खेली है.
कौन हैं शेख हमदान बिन मोहम्मद?
शेख हमदान बिन मोहम्मद दुनिया भर में ‘फजा’ के नाम से भी पहचाने जाते हैं. वो दुबई के क्राउन प्रिंस होने के साथ-साथ यूएई के रक्षा मंत्री भी हैं. आपको याद दिला दें कि वो हाल ही में भारत दौरे पर भी आए थे और 8 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी.
IPL 2025 में मुंबई के बुरे हाल
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने अपने अभियान की शुरुआत लगातार 2 हार के साथ की थी. तीसरे मुकाबले में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स पर 8 विकेट से बड़ी जीत नसीब हुई थी. मगर उसके बाद हार्दिक पांड्या की सेना को लखनऊ सुपर जायंट्स और RCB के हाथों लगातार 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. पिछले सीजन के बाद MI के प्रदर्शन में सुधार नहीं देखने को मिला है क्योंकि IPL 2024 में मुंबई पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी.
Indian Captain Rohit Sharma presented the Jersey to Dubai’s Crown Prince Sheikh Hamdan bin Mohammed Al Maktoum 🇮🇳 pic.twitter.com/E3gwpAr5el
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2025
Dubai’s Crown Prince meets Jay Shah, Rohit Sharma, Suryakumar Yadav & Hardik Pandya 🌟 pic.twitter.com/CGEPhtywoC
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2025
यह भी पढ़ें:
“}]]