गावस्कर या कपिल देव नहीं, विराट कोहली ने बताया किस दिग्गज के साथ करना चाहेंगे ट्रेन में सफर

Sports

​[[{“value”:”

IPL 2025: विराट कोहली आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, आज वह अपने घर (दिल्ली) में खेलेंगे, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. कोहली अभी इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, आज के मुकाबले में उनके पास ऑरेंज कैप हासिल करने का मौका होगा.

विराट कोहली से एक रैपिड फायर राउंड (Confirmtkt द्वारा शेयर किया गया वीडियो) में पूछा गया कि अगर आपको किसी एक दिग्गज खिलाड़ी के साथ ट्रेन में सफर करना हो तो वो कौन होगा. कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज प्लेयर सर विव रिचर्ड्स का नाम लिया.

Question: If you could take a train ride with any Cricket Legend, who would it be? [Confirmtkt]

Virat Kohli said “Viv Richards”. pic.twitter.com/g83n22kakM

— Johns. (@CricCrazyJohns) April 26, 2025

इसके आलावा कोहली से पूछा गया कि आप ट्रेन में क्या करना पसंद करोगे तो उन्होंने बताया कि मैं सोना और किताब पढ़ना को चुनूंगा. एक सवाल ये पूछा गया कि अगर आरसीबी की खुद की कोई ट्रेन हो तो उसका नाम क्या होगा ? इस पर कोहली ने कहा ‘बोल्ड एक्सप्रेस’.

यही सवाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार से भी पूछा गया था कि वह किसके साथ ट्रेन सफर करना चाहेंगे तो उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया. क्रुणाल पांड्या से पूछा गया कि वह किस शहर में उसके स्ट्रीट फ़ूड के लिए जाना पसंद करेंगे तो क्रुणाल ने दिल्ली का नाम लिया. अभी क्रुणाल दिल्ली में ही हैं, जहां रविवार को उनकी टीम दिल्ली से भिड़ेगी.

शानदार फॉर्म में विराट और आरसीबी 

इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का प्रदर्शन शानदार रहा है. 9 मैचों में 6 जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं. अगर आज आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स को हरा देगी तो वह सीधा पहले नंबर पर पहुंच जाएगी. दूसरे नंबर पर काबिज दिल्ली और पहले नंबर पर मौजूद गुजरात के भी 12-12 अंक हैं. 

विराट कोहली भी अभी तक शानदार नजर आए हैं, उन्होंने 9 मैचों में 392 रन बनाए हैं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, वह आज 26 रन बनाते हैं तो ऑरेंज कैप उनके पास आ जाएगी.

“}]]  

SHARE NOW