[[{“value”:”
IND vs AUS Head To Head In ODI: आज चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन टीम इंडिया के लिए यह आसान नहीं होगा. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम संघर्ष करती रही है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है?
अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 वनडे खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 जीते हैं, जबकि भारत को 57 मैचों में जीत मिली है. इन आंकड़ो से साफ है कि वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पलड़ा भारी रहा है. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का दबदबा रहा है. अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 2 बार आमना-सामना हुआ है. दोनों बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.
आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में किसका पलड़ा रहा है भारी?
आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में किसका पलड़ा भारी रहा है? आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 बार हराया है. वहीं, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 बार हार का सामना करना पड़ा है.
बताते चलें कि आज चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-
“}]]