[[{“value”:”
WPL 2025 Delhi vs Mumbai: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 2 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले में एक बेहद दिलचस्प रिकॉर्ड बन गया. दिल्ली ने मैच आखिरी गेंद पर जीता. दिल्ली ने वीमेंस प्रीमियर लीग में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे नजदीकी अंतर से मैच जीता. उसने आखिरी गेंद पर 2 विकेट से मैच जीता.
मुंबई इंडियंस वीमेंस ने पहले बैटिंग करते हुए 164 रन बनाए. इस दौरान ओपनर हीली मैथ्यूज जीरो पर आउट हुईं. यास्टिका भाटिया 11 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. जबकि नट साइवर-ब्रंट ने तूफानी बैटिंग की. उन्होंने नाबाद 80 रन बनाए. साइवर-ब्रंट की इस पारी में 13 चौके शामिल रहे. हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 22 गेंदों में 42 रन बनाए. इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इनके अलावा किसी का बल्ला नहीं चला.
दिल्ली ने आखिरी गेंद पर दर्ज की जीत –
मुंबई के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने मैच की आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए शैफाली ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने 18 गेंदों में 43 रन बनाए. शैफाली ने इस दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए. निक्की प्रसाद ने 35 रनों की पारी खेली. सारा ने 10 गेंदों में 21 रन बनाए. दिल्ली के लिए आखिरी ओवर में अरुंधती रेड्डी और राधा यादव बैटिंग कर रही थीं. इन दोनों ने टीम को जीत दिला दी.
WPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा –
दिल्ली कैपिटल्स ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने महज 2 विकेट के अंतर से आखिरी गेंद पर मैच जीता. यह दिल्ली की लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे नजदीकी जीत रही. 2024 में मुंबई और दिल्ली के बीच एक मैच खेला गया. वह मुकाबला भी आखिरी गेंद पर खत्म हुआ था.
यह भी पढ़ें : Rohit Sharma: रोहित शर्मा पर एक्शन मूड में BCCI! टेस्ट फॉर्मेट से विदाई तय?
“}]]