भारत से तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी डरा, बोरिया बिस्तर बांध PSL कराने भागा इस देश

Sports

​[[{“value”:”

PSL In Dubai: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एचबीएल पीएसएल एक्स के शेष मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट करने का फैसला किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े संघर्ष के बीच पीसीबी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि टूर्नामेंट के शेष आठ मैच अब यूएई में होंगे. पहले ये मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे. बोर्ड ने कहा है कि मैचों की तारीख और आयोजन स्थलों के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.

पीसीबी के चेयरमैन मोहसीन नकवी ने कहा कि बोर्ड हमेशा से इस बात का समर्थक रहा है कि “राजनीति और खेल को अलग रखना चाहिए.” उन्होंने कहा कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर पीसीबी ने बाकी के मैच यूएई में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है.

नकवी ने आरोप लगाया कि भारत ने जानबूझकर क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाया ताकि एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग एक्स को बाधित किया जा सके. घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए टूर्नामेंट को शिफ्ट करने का फैसला किया गया है.

गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने किया हमला तो भारत ने की जवाबी कार्यवाही

पाकिस्तान की तरफ से बीती शाम (08 मई, 2025) को किए ड्रोन हमले को लेकर अब भारतीय सेना ने बयान जारी किया है. सेना ने अपने बयान में कहा है, “पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की मध्यरात्रि में पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य गोला-बारूद का उपयोग करके कई हमले किए. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन भी किया. ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से खदेड़ दिया गया और संघर्ष विराम उल्लंघनों के जवाब में उचित कार्रवाई की गई. भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. सभी दुष्प्रयासों का जवाब बलपूर्वक दिया जाएगा.”

“}]]  

SHARE NOW