[[{“value”:”
Ravi Shastri Praised PM Narendra Modi and Indian Army: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय मे कमेंटेटर रवि शास्त्री ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सराहना की है. इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी खूब प्रशंसा की है. रवि शास्त्री पीएम मोदी को भारतीय आर्म्ड फोर्सेस का कप्तान बताया है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को G.O.A.T. कहा है, यानी कि रवि शास्त्री का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी सभी लोगों में सबसे महान हैं.
‘पहली बार देखा 1.5 बिलियन लोग…’
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रवि शास्त्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मैंने अपने स्पोर्टिंग लाइफ में कई यूनाइटेड टीमें देखी हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है कि मैं 1.5 बिलियन लोगों को एक साथ खड़े देख रहा हूं. रवि शास्त्री ने आगे लिखा कि हमारा मजबूत भारत एकजुट होकर हमारे मैदान में है, जिसका नेतृत्व हमारे भारतीय सेना कर रही है और इस सेना के कप्तान पीएम मोदी हैं. इसके साथ ही रवि शास्त्री ने तिरंगे झंडे के साथ ‘जय हिंद’ लिखा.
I have seen many United outfits in my sporting life, but this is the first time I am seeing a 1.5 billion-strong India United take the field, led by our magnificent Armed Forces and captained by the G.O.A.T., Narendra Modi Ji and his government. Take a bow. Jai Hind 🇮🇳…
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 9, 2025
भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर‘
भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमला करके सफल ऑपरेशन किया है. भारत की सेना ने इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया. इंडियन आर्मी ने इस ऑपरेशन से पहलगाम आतंकी हमले का विरोध किया है. पहलगाम हमले में भारत के निर्दोष 26 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल था. इस समय भी भारत-पाकिस्तान में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
यह भी पढ़ें
“}]]