TS Inter Result 2025 LIVE: तेलंगाना इंटर का रिजल्ट आज, इस समय आएंगे नतीजे, 10 लाख स्टूडेंट्स को है इंतजार

Education

तेलंगाना राज्य के लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम है. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) आज, यानी 22 अप्रैल 2025 को इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है. यह परिणाम दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे.

रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, जिसे राज्य के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का और परिवहन व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर संबोधित करेंगे. इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 5 मार्च से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, जिनमें लगभग 9,96,971 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. अब सभी को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि नतीजों की घोषणा के बाद सभी स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन देख सकेंगे. इसके लिए छात्रों को tsbie.cgg.gov.in वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर और जन्म तिथि जैसी जरूरी जानकारी भरनी होगी.

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी आज के परिणाम के साथ जारी की जाएगी, जिससे यह पता चलेगा कि किस जिले के होनहारों ने इस बार बाजी मारी है.

ऐसे करें TS इंटर रिजल्ट 2025 चेक

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं.
इंटर फर्स्ट ईयर या सेकंड ईयर रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
अब रोल नंबर, जन्म तिथि आदि डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखेगा, उसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

SHARE NOW