Leela Hotels IPO: लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स को ऑपरेट करने वाली कंपनी श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) का आईपीओ 26 मई, 2025 को खुलने जा रहा है. इस मेनबोर्ड आईपीओ के जरिए 3500 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. ब्रुकफील्ड समर्थित श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 413-435 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल लगभग 10,155 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
कंपनी ने आईपीओ का साइज घटाया
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर में मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा कराए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में आईपीओ का साइज 5,000 करोड़ रुपये बताया था, जिसे 30 परसेंट या 1,500 करोड़ रुपये तक घटा दिया है. इस इश्यू को दिसंबर 2024 में सेबी से मंजूरी मिली.
कंपनी ने 20 मई को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) दाखिल कराया. हालांकि, श्लॉस ने आईपीओ का साइज कम करने का जिक्र नहीं किया, लेकिन बताया जा रहा है कि टैरिफ और दूसरे भू-राजनीतिक तनावों के चलते बाजार में आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है. एथर एनर्जी ने भी हाल ही में अपने आईपीओ के साइज को 3,100 करोड़ रुपये से घटाकर 2,626 करोड़ कर दिया है.
इस दिन होगी लिस्टिंग
लीला होटल्स के आईपीओ के लिए 26 मई से निवेशक बोली लगा सकेंगे. 28 मई को इश्यू क्लोज होगा. शेयर अलॉटमेंट 29 मई को होने की उम्मीद है. जबकि शेयरों की लिस्टिंग 2 जून को बीएसई और एनएसई पर की जानी है. इस आईपीओ में 5.75 करोड़ शेयरों के साथ 2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 2.30 करोड़ शेयरों के साथ 1,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा. आईपीओ का लॉट साइज 34 शेयर है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन आकार एक लॉट के लिए 14,042 रुपये होगा.
इस काम में होगा रकम का इस्तेमाल
कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कहा है, इस इश्यू में ऑफर का 75 परसेंट हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व है, 15 परसेंट हिस्सा गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए तथा शेष 10 परसेंट शेयर निवेशकों के लिए बुक हुआ है.
आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी बकाए का भुगतान करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. भारत की सबसे बड़ी लक्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में से एक श्लॉस बैंगलोर भारत में 3,553 होटलों के साथ 13 लग्जरी होटलों का संचालन करती है. इसके पोर्टफोलियो में पोर्टफोलियो में द लीला पैलेस, द लीला होटल और द लीला रिसॉर्ट्स शामिल हैं.
GMP का क्या है इशारा?
आईपीओ से पहले लीला होटल्स के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं क्योंकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) लगातार बढ़ रहा है. शेयर बाजार के जानकारों ने बताया कि बीते 23 मई को लीला होटल्स आईपीओ का जीएमपी बढ़कर 15 रुपये प्रति शेयर हो गया है. इससे पता चलता है कि ग्रे मार्केट में लीला होटल्स के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 15 रुपये अधिक पर कारोबार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: