Kedarnath Yatra 2025: चार धाम में एक है केदारनाथ धाम की यात्रा, जानें 2025 में कब होगी शुरू?

Life Style

Kedarnath Yatra 2025: केदारनाथ धाम की यात्रा हिंदू धर्म की चार प्रमुख यात्राओं में एक है. इस पूरी तीर्थ यात्रा को चारधाम यात्रा के रूप में जाना जाता है, जिसमें बाकि के तीन धाम जैसे- बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा है. यह सारे धाम गंगा नदी के किनारे बसे हैं. इसका सबसे लोकप्रिय रुट हरिद्वार से शुरू होता है और घूमकर वापस उसी जगह पर खत्म होता है. चार धाम की यात्रा में केदारनाथ धाम में भगवान शिव, बद्रीनाथ में भगवान विष्णु,गंगोत्री में मां गंगा और यमुनोत्री में माता यमुना की पूजा की जाती है. 

केदारनाथ धाम की यात्रा को शुभ क्यों माना जाता है

केदारनाथ धाम की यात्रा करना इसलिए शुभ होता है क्योंकि, ऐसी मान्यता है कि इसी स्थान पर भगवान शिव ने सृष्टि की रचना की थी और परब्रह्मत्व को प्राप्त किया था. केदारनाथ मंदिर भारत के 12 ज्योतिलिंगो में से एक है और मान्यता के अनुसार इस पवित्र मंदिर में यात्रा करने से तीर्थयात्रियों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. 

केदारनाथ धाम की यात्रा करने के से व्यक्ति को क्या शुभ लाभ होते है

जन्म मरण से मिलती है मुक्ति- हिंदू मान्यता के अनुसार, जो व्यक्ति जीवन में एक बार केदारनाथ मंदिर की यात्रा कर लेता है उसे प्रकृति के जीवन मरण के खेल से मुक्ति मिल जाती है. उस पुन गर्भ में आना नहीं पड़ता , वहीं जो मनुष्य केदारनाथ जेयोतिलिंग की भी पूजा कर वहाँ मौजूद जल पी लेता है उसका भी पुनर्जन्म नहीं होता. उसे एक ही जीवन मिलता है उसी में उच्चतम काम करता है.
संस्कृति के होते है दर्शन- केदारनाथ धाम की यात्रा करने से लोगों को भिन्न भिन्न संस्कृति, भाषा, भोजन के बारे में पता चलता है. यात्राओं से ही कोई मनुष्य जान सकता है कि दूसरे लोग कैसे हैं, उनके विचार कैसे हैं और वे जीवन के निर्णय किस प्रकार लेते है. यात्राएं व्यक्ति के जीवन में अलग-अलग प्रकार के रंग भर देते हैं, इसलिए यात्राएं करते रहने चाहिए.
जीवन के लक्ष्य और उद्देशयों के बारे में पता चलता है- हिंदू धर्म में यात्रा करने को अधिक महत्व दिया गया है. यात्रा करने से व्यक्ति का बौद्धिक विकास ही नहीं होता बल्कि जीवन में आगे के लक्ष्य और उद्देशयों के बारे में भी पता चलता है. इससे खुद को समझना व ओर जरुरी चीजों के बारे में पता चलता है. लेकिन जो लोग जवानी में तीर्थ यात्राओं पर जाते है वे अनुभवी और परिपक्व होकर लौटते हैं जो इन्हें आगे जीवन में बहुत काम आता है. 

2025 में केदारनाथ धाम की यात्रा कब शुरु होगी
हिंदू धर्म के कलैंडर के अनुसार, हर साल केदारनाथ धाम के यात्रा की तारीख एक समान नहीं होती. केदारनाथ धाम की यात्रा 2025 में कब शुरू होगी, इसकी घोषणा महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025 को की जाएगी. 

यह भी पढ़ें- Islamic Calendar 2025: ईद, मुहर्रम कब ? मुस्लिम त्योहारों की डेट और पूरी लिस्ट जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

SHARE NOW