Siddharth Birthday Special: साउथ के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ 17 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. सिद्धार्थ तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओं वाली फिल्मों में काम करते हैं. सिद्धार्थ ने साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वो एक्टर के अलावा प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइट भी हैं.
सिद्धार्थ ने तमिल फिल्मों से शुरुआत की थी. वो 2002 में Kannathil Muthamittal में दिखे थे. इस फिल्म में उनके रोल को क्रेडिट नहीं दिया गया था. वहीं हिंदी फिल्म की बात करे तो 2006 में वो आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती में दिखे थे. इस फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था. सिद्धार्थ ने धीरे-धीरे कड़ी मेहनत के साथ करियर में ऊंचाई पाई. आज वो करोड़ों के मालिक हैं.
सिद्धार्थ की नेटवर्थ
GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ की नेटवर्थ 70 करोड़ के आसपास है. सिद्धार्थ फिल्म के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करते हैं. सिद्धार्थ के पास तीन लग्जरी घर हैं. उनका एक घर हैदराबाद में, एक घर चेन्नई में और एक घर मुंबई में है. सिद्धार्थ की गाड़ियों की बात करें तो उनके पास रोल्स रॉयस, मर्सिडीज बेंज और ऑडी ए 4 हैं.
अदिती राव हैदरी संग हुई शादी
पर्सनल लाइफ में सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी संग शादी की है. अदिती संग उनकी दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी मेघना नारायण के साथ हुई थी. पहली शादी 2003 से 2007 तक चली थी. अब 2024 में उन्होंने अदिती संग शादी की. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
सिद्धार्थ को रंग दे बसंती के अलावा चश्मे बद्दूर, ब्लड ब्रदर्स, स्ट्राइकर्स जैसी फिल्मों में दिखे. उन्हें पिछली बार फिल्म टेस्ट में देखा गया था. इस फिल्म में वो अर्जुन के रोल में दिखे थे. अब वो इंडियन 3 और 3 BHK में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- लिन लैशराम संग रणदीप हुड्डा की शादी के खिलाफ था परिवार, ‘जाट’ एक्टर ने किया खुलासा, वजह भी बताई