22 चौके और 16 छक्के, पंजाब ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, श्रेयस अय्यर 97 पर रहे नाबाद; शशांक भी चमके

Sports

​[[{“value”:”

Punjab kings set a target of 244 runs for gujarat titans: आईपीएल 2025 का पांचवा मैच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. प्रियांश आर्य ने डेब्यू मैच में 47 रनों की शानदार पारी खेलकर पंजाब किंग्स को अच्छी शुरुआत दिलाई. श्रेयस अय्यर ने 97 रनों की कमाल पारी खेली, हालांकि वह अपने शतक से 3 रन दूर रह गए. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए हैं, ये पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का सबसे बड़ा और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है.

शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स को 243 रनों के स्कोर तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 81 रनों की साझेदारी की. शशांक ने मोहम्मद सिराज द्वारा डाले गए अंतिम ओवर में 5 चौके लगाए. इस ओवर में कुल 23 रन आए.

पंजाब किंग्स की पारी में लगे 16 छक्के

श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में 9 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. पंजाब किंग्स की पारी में कुल 16 छक्के लगे. अय्यर के 9 छक्कों के आलावा प्रियांश आर्य, मार्कस स्टोइनिस और शशांक सिंह ने 2-2 छक्के जड़े. एक छक्का अज़मतुल्लाह ने मारा.

Solid start, stellar skipper! 👏#ShreyasIyer marks his #PBKS debut with a classy fifty, just the innings Punjab needed! ❤️

Watch LIVE action 👉 https://t.co/QRZv2TGMPY#IPLonJioStar 👉 #GTvPBKS, LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar | #IPL2025pic.twitter.com/I3swsGVhqe

— Star Sports (@StarSportsIndia) March 25, 2025

प्रियांश आर्य का शानदार आईपीएल डेब्यू

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स का पहला विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा, वह 5 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद आईपीएल डेब्यू कर रहे प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 47 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके जड़े, हालांकि वह अपने अर्धशतक से 3 रन दूर रह गए. उन्हें राशिद खान ने आउट किया. 

ग्लेन मैक्सवेल समेत साई किशोर ने 2 गेंदों में लिए 2 विकेट

पंजाब किंग्स ने 10 ओवरों में 100 का आंकड़ा छुआ. इसके बाद अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई साई किशोर द्वारा डाली गई 11वें ओवर की चौथी गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए. किशोर ने अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को एलबीडबल्यू आउट किया. ये आईपीएल में 19वीं बार था जब मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हुए हैं. उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने. हालांकि वह नॉट आउट थे, गेंद स्टंप को मिस कर रही थी और अगर वह रिव्यू लेते तो बच जाते.

Twin Strikes, ft. Sai Kishore ☝️☝️

The #GT spinner thrills the home crowd with back-to-back wickets 👏

Updates ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @gujarat_titans pic.twitter.com/fEdBTy3McZ

— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025

सिराज के अंतिम ओवर में आए 23 रन 

मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंदों में 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 20 रन बनाए. उनके रूप में साई किशोर ने पारी में अपना तीसरा विकेट लिया. शशांक सिंह ने अंतिम ओवरों में तेज तर्रार अंदाज में खेला हालांकि इस कारण कप्तान श्रेयस अय्यर अपने शतक से 3 रन दूर रह गए. शशांक ने 16 गेंदों में 44 रन बनाए, उन्होंने सिराज द्वारा डाले गए 20वें ओवर में 5 चौके लगाए. अय्यर 97 रन बनाकर नाबाद रहे, इस पारी में उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके लगाए. 

गुजरात टाइटंस के लिए सबसे अधिक विकेट साई किशोर ने लिए, उन्होंने 3 विकेट चटकाए. कागिसो रबाडा और राशिद खान के नाम 1-1 विकेट रहा. अरशद खान ने 1 ओवर डाला, जिसमें 21 रन आए. प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 ओवरों में 41, सिराज ने 4 ओवरों में 54 रन लुटाए. 

“}]]  

SHARE NOW