छोले-भटूरे से लेकर चिकन-मटन तक, जानिए क्या खाते हैं दुनियाभर के प्लेयर्स, पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मेन्यू देख चौंक जाएंगे

Sports

​[[{“value”:”

आईपीएल का 18वां संस्करण जारी है, जिसमे भारत और दुनिया के बड़े क्रिकेटर्स खेल रहे हैं. भारतीय फैंस क्रिकेटर्स के रिकार्ड्स के साथ उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब जानने के भी इच्छुक रहते हैं. वे कैसा लाइफस्टाइल जीते हैं, क्या पहनते हैं, क्या खाते हैं आदि. यहां हम आपको भारत और दुनिया के फेमस क्रिकेटर्स के फेवरेट फ़ूड के बारे में बता रहे हैं.

भारत में कई खिलाड़ी पूरी तरह वेजीटेरियन हैं तो कई नॉनवेज खाने के शौक़ीन हैं. पाकिस्तान के अधिकतर खिलाड़ियों के फेवरेट फ़ूड नॉनवेज डिशेस हैं. कई क्रिकेटर्स के फेवरेट फ़ूड ऐसे हैं, जिन्हे वह अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं तो कई के ऐसे हैं जिन्हे वह चीट मील में ही खा सकते हैं. जैसे विराट कोहली का फेवरेट छोले भठूरे हैं, जिन्हे वह अपनी डाइट में शामिल नहीं कर सकते.

सबसे पहले जानिए भारत के फेमस क्रिकेटर्स और उनके फेवरेट फ़ूड क्या हैं. उसके बाद पाकिस्तान के और फिर दुनिया के बड़े क्रिकेटर्स के फेवरेट फ़ूड के बारे में यहां जानकारी दी गई है. (ये जानकारी क्विक डाटा 101 नाम से बने यूट्यूब चैनल से ली गई है)

भारतीय फेमस क्रिकेटर्स और उनके फेवरेट फूड

सौरव गांगुली- आलू पोस्तो
रवींद्र जडेजा- काठियावाड़ी भोजन
केएल राहुल- डोसा
सूर्यकुमार यादव- बिरयानी
एमएस धोनी- बटर चिकन
जसप्रीत बुमराह– चिकन बिरयानी
वीरेंद्र सहवाग- कढ़ी चावल
ऋषभ पंत- आलू पराठा
गौतम गंभीर- दाल चांवल
युवराज सिंह- कढ़ी चावल
विराट कोहली– छोले भठूरे
रोहित शर्मा- दाल चावल
शुभमन गिल- बटर चिकन
मोहम्मद सिराज- हैदराबादी बिरयानी
आर अश्विन- पनीर कैप्सिकम
हार्दिक पांड्या- चीज़ पाव भाजी
राहुल द्रविड़- क्रैब मसाला
शिखर धवन- दाल मखनी
सचिन तेंदुलकर- वरन भात

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और उनके फेवरेट फूड

बाबर आजम- चिकन बिरयानी
शाहीन अफरीदी- सिंधी बिरयानी
शाहिद अफरीदी- सिंधी बिरयानी
मोहम्मद रिजवान- काबुली पुलाव
शोएब अख्तर- आलू कीमा

दुनिया के फेमस क्रिकेटर्स और उनके फेवरेट फूड

शेन वार्न- फ्रेंच फ्राई
राशिद खान- अफगानी रोश
बेन स्टोक्स- आमलेट
शाकिब अल हसन- लुची (गोल गप्पे)
एबी डिविलयर्स- पास्ता
क्रिस गेल- अक्की एंड स्लटफिश (Ackee and saltfish)
स्टीव स्मिथ- चिकन श्नाइटल
डेविड वार्नर- चिकन अवाकाडो सैंडविच
जोस बटलर- सैल्मन फिश
द्वयने ब्रावो- चॉकलेट
कुमार संगाकारा- फिश कढ़ी
केन विलियम्सन- लांब डिशेस
हेनरिक क्लासेन- चिकन टिक्का
मिचेल स्टार्क- पावलोवा
रिकी पोंटिंग- टेम्पुरा श्रिम्प
ट्रेंट बोल्ट- पिज़्ज़ा
“}]]  

SHARE NOW