भारत-पाक टेंशन ने इस क्रिकेटर को दूल्हा बनने से रोका, IPL का फाइनल बढ़ा तो टल गई शादी

Sports

​[[{“value”:”

Kuldeep Yadav Wedding Postponed: भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कुलदीप IPL 2025 के फाइनल के बाद शादी करने वाले थे, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईपीएल 2025 के सस्पेंड होने के कारण उन्हें अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी है. दरअसल भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण 8 मई के बाद आईपीएल के मौजूदा सीजन को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. सस्पेंशन के बाद 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू हुआ है.

टाइम्स नाउ के मुताबिक भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि कुलदीप यादव गुपचुप तरीके से शादी करने वाले हैं. अब तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि कुलदीप की जीवनसंगिनी कौन होंगी, लेकिन उन्होंने अपनी शादी की खबर किसी को गुप्त रखने का काम बखूबी किया है.

यह जानकारी भी अभी गुप्त रखी गई है कि 30 वर्षीय कुलदीप यादव कब और कहां शादी करने वाले हैं. अगर रैना यह खुलासा नहीं करते तो कुलदीप के विवाह की खबर 7 फेरों के बाद ही सामने आती. आमतौर पर देखा गया है कि बड़े-बड़े क्रिकेटर अभिनेत्रियों के साथ रिलेशन में रहे और उन्हीं को अपना लाइफ-पार्टनर बनाया. मगर कुलदीप खुद बड़ा हिंट दे चुके हैं कि उनकी पत्नी कोई अभिनेत्री नहीं होगी.

IPL 2025 में कुलदीप यादव

आईपीएल 2025 में कुलदीप यादव का प्रदर्शन ठीकठाक रहा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने 12 मैचों में 12 विकेट लिए हैं और टूर्नामेंट में मिचेल स्टार्क (18) के बाद दिल्ली के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं.

बताया जाता है कि RCB के मौजूदा कप्तान रजत पाटीदार ने भी IPL के कारण अपनी शादी टाल दी थी. दरअसल वो 2022 में शादी रचाने वाले थे, लेकिन उस साल उन्हें सीजन के बीच में RCB का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. इस अवसर का भरपूर फायदा उठाने के लिए उन्होंने अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ा दी थी.

यह भी पढ़ें:

तो क्या विराट कोहली से बेहतर हाशिम आमला? कगिसो रबाडा ने पोस्ट किए दोनों के टेस्ट आंकड़े; मचा बवाल

“}]]  

SHARE NOW