IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, जानें किस नंबर पर है हैदराबाद?

Sports

​[[{“value”:”

IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. मुंबई ने इस मैच में गुरुवार रात 4 विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई की जीत और हैदराबाद की हार का असर पॉइंट्स टेबल पर भी पड़ा है. मुंबई की टीम फिलहाल सातवें पायदान पर है. पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल टॉप पर है. दिल्ली का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है.

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में 7 मैच खेले हैं. इस दौरान 3 मैच जीते हैं और 4 में हार का सामना किया है. उसके पास 6 पॉइंट्स हैं. हैदराबाद की बात करें तो वह नौवें पायदान पर है. उसने 7 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की है. उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद के पास 4 पॉइंट्स हैं. चेन्नई सुपर किंग्स सबसे निचले स्थान पर है. चेन्नई ने 7 मैच खेले हैं और 2 जीते हैं. 5 में हार का सामना किया है.

पॉइंट्स टेबल में दिल्ली-गुजरात का जलवा –

दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन में अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिला है. उसने 6 मैच खेले हैं और 5 जीते हैं. जबकि एक मैच में हार का सामना किया है. दिल्ली के पास 10 पॉइंट्स हैं. गुजरात टाइटंस दूसरे पायदान पर है. गुजरात ने 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. आरसीबी तीसरे और पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर है. आरसीबी ने 6 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं.

मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ दर्ज की जीत –

हैदराबाद ने मुंबई को पहले बैटिंग करते हुए 163 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए.क्लासेन ने 37 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों में 21 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 26 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें : 18 सीजन और 1 लैगेसी… रोहित शर्मा को किया गया सम्मानित; जानें क्यों BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बढ़ाया मान

“}]]  

SHARE NOW