CSK vs KKR: धोनी ने बताया कोलकाता के खिलाफ हार का असली कारण, चेन्नई से जानें कहां हुई बड़ी गलती

Sports

​[[{“value”:”

IPL 2025 KKR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. केकेआर ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में पहली बार बतौर कप्तान खेले. उन्होंने सीएसके की हार पर प्रतिक्रिया दी. धोनी हार के कारण का जिक्र करते हुए कहा कि टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए. चेन्नई की पूरी इस मुकाबले में महज 103 रन ही बना सकी.

धोनी ने चेन्नई की हार के बाद कहा, ”हमारे लिए पिछले कुछ मैच ठीक नहीं रहे. हमारे लिए यह चुनौतीपूर्ण रहा. मुझे लगता है कि आज हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए. जब आप बहुत ज्यादा विकेट गंवा देते हैं तो दबाव बढ़ जाता है. हमारी टीम ने साझेदारी भी नहीं बनाई. हमारे ओपनर्स अच्छे हैं. वे काफी अच्छे शॉट्स खेलते हैं. लेकिन इस लाइनअप के साथ 60 रन बनाना भी मुश्किल है.”

चेन्नई सुपर किंग्स से कहां हुई गलती –

चेन्नई के कप्तान धोनी ने बताया कि टीम में साझेदारी नहीं बनी. यह उसकी हार का अहम कारण रहा. ओपनर रचिन रवींद्र 4 रन और कॉनवे 12 रन बनाकर आउट हुए. राहुल त्रिपाठी 16 रन बनाकर चलते बने. विजय शंकर 29 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन महज 1 रन ही बना सके. रवींद्र जडेजा खाता तक नहीं खोल पाए. सीएसके की खराब बैटिंग ही उसकी हार का कारण बन गई.

केकेआर ने जीत के साथ बना लिया रिकॉर्ड –

कोलकाता ने चेन्नई को हराकर एक खास रिकॉर्ड बना लिया. उसने में 100 रनों का लक्ष्य मिलने पर आईपीएल की तीसरी सबसे तेज जीत दर्ज की है. आरसीबी और केकेआर के एक मैच में 112 रनों का टारगेट मिला था. यह मुकाबला 2015 में खेला गया था. आरसीबी ने यह 9.4 ओवरों में जीत लिया था. इसी तरह हैदराबाद ने एक मैच में 9.4 ओवरों में जीत दर्ज की थी. अब केकेआर ने 10.1 ओवरों में मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें : IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैच हारकर भी प्लेऑफ में बना सकती है जगह, ये रहा पूरा रोडमैप

“}]]  

SHARE NOW