IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने जाम्पा की जगह घातक खिलाड़ी को टीम में दी एंट्री, CSK ने भी चुना गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट

Sports

​[[{“value”:”

Sunrisers Hyderabad IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. हैदराबाद के स्पिनर एडम जाम्पा चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. एसआरएच ने उनकी जगह युवा खिलाड़ी स्मरण रविचंद्रन को टीम में शामिल किया है. वहीं चेन्नई ने आयुष म्हात्रे को मौका दिया है. सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

जाम्पा ऑस्ट्रेलिया के घातक स्पिनर हैं. लेकिन वे चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. हैदराबाद ने स्मरण को मौका दिया है. वे अभी करीब 22 साल के हैं. स्मरण का डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे डोमेस्टिक में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. स्मरण अभी तक 6 टी20 मैचों में 170 रन बना चुके हैं. वहीं लिस्ट ए के 10 मैचों में 433 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. वे फर्स्ट क्लास में 516 रन बना चुके हैं.

Welcome aboard, Smaran. 🔥

He joins our squad as the replacement of Adam Zampa, who is ruled out due to injury. #PlayWithFire | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/YC6Xl6u8Kv

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 14, 2025

चेन्नई ने गायकवाड़ की जगह म्हात्रे को टीम में किया शामिल –

सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आयुष म्हात्रे को टीम में जगह मिली है. म्हात्रे डोमेस्टिक में मुंबई के लिए खेलते हैं. वे 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 504 रन बना चुके हैं. वहीं लिस्ट ए के 7 मैचों में 458 रन बना चुके हैं. म्हात्रे अंडर 19 टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने एशिया कप 2024 में अच्छा परफॉर्म किया था.

हैदराबाद-चेन्नई का इस सीजन में अभी तक ऐसा रहा है प्रदर्शन –

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं. टीम ने इस दौरान सिर्फ 2 मैच जीते हैं. जबकि 4 में हार का सामना किया है. चेन्नई की बात करें तो उसने 6 मैचों में से सिर्फ एक जीता है. जबकि 5 मैचों में हार का सामना किया है.

🚨 News 🚨

CSK pick Ayush Mhatre as injury replacement for Ruturaj Gaikwad, SRH sign Smaran Ravichandran for the injured Adam Zampa

Details 🔽 | #TATAIPL | @ChennaiIPL | @SunRisers

— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2025

यह भी पढ़ें : MS Dhoni IPL 2025: धोनी ने लखनऊ के खिलाफ तोड़ा IPL का महा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर

“}]]  

SHARE NOW