[[{“value”:”
Champions Trophy Free Live Streaming Jiostar: अब बस कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही भारतीय क्रिकेट दर्शकों को एक तगड़ा झटका लगा है. दरअसल लाइव स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन डिजनी हॉटस्टार और जियो सिनेमा अब साथ आ गए हैं, दोनों को साथ मिलाकर एक नई एप्लीकेशन, जियोस्टार (Jiostar) लॉन्च की गई है. भारत में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले अब जियो सिनेमा एप पर फ्री में उपलब्ध नहीं होंगे. यदि लोग एंड्रॉइड डिवाइस पर लाइव मैच देखना चाहते हैं तो उन्हें सबस्क्रिप्शन लेना होगा.
149 रुपये का सबस्क्रिप्शन लेना होगा
जियोस्टार पर उपलब्ध कॉन्टेंट को लोग तभी देख पाएंगे जब वो कोई सबस्क्रिप्शन प्लान खरीद लेंगे. जियोस्टार एप्लीकेशन पर सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का रखा गया है, जिसकी अवधि 3 महीने की होगी. वहीं 499 रुपये में आप साल भर का सबस्क्रिप्शन खरीद सकते हैं. इस प्लान को खरीदने पर एक यूजर एक ही डिवाइस पर लॉगइन कर सकेगा.
प्रीमियम प्लान सबसे महंगा है, जिसका साल भर का सबस्क्रिप्शन 1499 रुपये का है. प्रीमियम सबस्क्रिप्शन लेने पर एकसाथ 4 डिवाइस पर लॉग इन किया जा सकेगा और इस प्लान को खरीदने पर यूजर को एडवर्टाइजमेंट से छुटकारा मिल जाएगा. चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच जियोस्टार पर ही लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे, इसलिए लॉग मैच लाइव देखना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम 149 रुपये का सबस्क्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा.
दो साल बाद ही जियो ने पैसे वसूलने शुरू किए
जियो सिनेमा ने साल 2023 में IPL की लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स 3 बिलियन यूएस डॉलर्स यानी 23,758 करोड़ रुपये में खरीदे थे. दो साल तक फैंस आईपीएल के मैच जियो सिनेमा पर फ्री देख पा रहे थे, लेकिन अब डिजनी के साथ पार्टनरशिप के बाद जियो ने मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए पैसे वसूलने शुरू कर दिए हैं. बताते चलें कि यह डील पांच साल के लिए की गई थी, जो 2028 तक चलेगी.
यह भी पढ़ें:
Photos: WPL प्लेयर्स की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस, आप पहली नजर में दे बैठेंगे दिल
“}]]