Team India Squad: न शुभमन गिल और न बुमराह, इंग्लैंड दौरे पर इस युवा को मिली कप्तानी

Sports

​[[{“value”:”

India Squad Announcement For England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. उससे पहले भारत की ‘A’ टीम इंग्लैंड टूर पर जाने वाली है, जिसके लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है. इस टीम में यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और शार्दुल ठाकुर से लेकर हर्षित राणा जैसे नामी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस टीम के लिए शुभमन गिल भी खेलेंगे, लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं मिली है.

गिल-बुमराह को नहीं मिली कप्तानी

टीम इंडिया-ए को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने हैं, जो 30 मई से शुरू होने वाले हैं. रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान का विषय चर्चा में रहा है. शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम कप्तानी के लिए सबसे आगे लिया जा रहा है, मगर इंडिया-ए की कप्तानी गिल या बुमराह नहीं बल्कि 29 वर्षीय अभिमन्यू ईश्वरन को मिली है.

अभिमन्यू ईश्वरन, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समय भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया था. ईश्वरन अब तक अपने 101 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 7,674 रन बना चुके हैं, जिनमें 27 शतक और 29 फिफ्टी भी शामिल हैं.

पहले भी टीम इंडिया से जुड़े रहे हैं अभिमन्यू ईश्वरन

अभिमन्यू ईश्वरन डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करते रहे हैं. वो पहले भी टीम इंडिया से जुड़े रहे हैं. ईश्वरन को 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए 5 स्टैंड-बाय प्लेयर्स में शामिल किया गया था. इसके अलावा उन्हें 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी टूर के लिए भी स्टैंड-बाय खिलाड़ियों में जगह दी गई थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी उन्हें भारतीय स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया-ए: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुथर, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, श्रेयस अय्यर को नहीं मिली जगह; ईशान किशन को मिला मौका

सिर्फ मुंबई के वानखेड़े में ही नहीं, UAE के शारजाह स्टेडियम में भी है इस भारतीय खिलाड़ी के नाम पर स्टैंड

“}]]  

SHARE NOW