तेजी के बाद फिर गिरा बाजार, 520 अंक फिसला सेंसेक्स, लुढ़क गए इन कंपनियों के शेयर

Business

Stock Market Today: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार 15 मई 2015 को घरेलू बाजार सपाट के साथ खुला. ग्लोबल मार्केट में मिलेजुले रुख के बीच सेंसेक्स सुबह करीब सवा नौ बजे 88.70 अंक यानी 0.11 फीसदी नीचे फिसल गया. इसके बाद सेंसेक्स 81,239.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लेकिन उसे बाद साढ़े नौ बजे के करीब सेंसेक्स 520 अंक फिसल गया. जबकि, निफ्टी 29.10 प्वाइंट यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,637.80 के स्तर पर खुला है और थोड़ी देर बाद उससे और नीचे चला गया. जिन कंपनियों के शेयर आज लुढ़के हैं उनमें आयशर मोटर्स और इंडसइंड बैंक है. रियल्टी और बैकिंग से शेयरों पर भारी दबाव देखा जा रहा है. 

एशियाई बाजारों में भी गिरावट

दूसरी तरफ एशियाई बाजार में आज गिरावट दिखा. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील होने के बाद बाजार को उससे काफी उम्मीद थी, उसके बावजूद बाजार का ये हाल हुआ है. जापान का निक्केई 0.90 प्रतिशत नीचे गिर गिया, जबकि टॉपिक्स भी 0.76 प्रतिशत फिसल गया. हालांकि अमेरिका में एसएंडपी 500 में 0.10 प्रतिशत की हल्की बढ़त दिखी जबकि डाउ जोन्स 0.21 प्रतिशत फिल गया. नैस्डेक 0.72 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया.

इससे पहले, खुदरा महंगाई में नरमी और वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी रही और चुनिंदा लिवाली से दोनों मानक सूचकांक लाभ में रहे. BSE सेंसेक्स जहां 182 अंक मजबूत हुआ, वहीं NSE निफ्टी में 88 अंक से अधिक की तेजी रही.

एक दिन पहले बाजार में तेजी

30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 182.34 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,330.56 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 81,691.87 अंक तक गया और नीचे में 80,910.03 अंक तक आया. BSE में 2,857 शेयर लाभ में रहे, जबकि 1,121 शेयरों में गिरावट रही. वहीं 147 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 3.88 प्रतिशत का लाभ रहा। इसके अलावा Eternal, टेक महिंद्रा, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, HCL Tech, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहीं. दूरसंचार कंपनी एयरटेल का शेयर एक प्रतिशत चढ़ा. कंपनी का एकीकृत नेट प्रोफिट मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में 5 गुना होकर 11,022 करोड़ रुपये होने से इसके शेयर में तेजी आई. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, Tata Motors, कोटक महिंद्रा बैंक, NTPC और पावरग्रिड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 2 साल में इस कंपनी की लंगी लंका, 2390 रुपये से टूटकर 59 पर आया शेयर, अब होगी दिवालिया

SHARE NOW