[[{“value”:”
Virat Kohli ODI Retirement: पिछले दिनों क्रिकेट जगत में मानो भूचाल आ गया हो क्योंकि महज 5 दिनों के भीतर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. विराट और रोहित टी20 फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं, इसलिए फैंस केवल वनडे मैचों में ही दोनों भारतीय दिग्गजों को खेलते देख पाएंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट और रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रख सकते हैं. इस बीच एक बेहद लोकप्रिय ज्योतिषी ने दोनों की ODI रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है.
इस ज्योतिषी का नाम ग्रीनस्टोन लोबो है, जो पहले भी भारतीय क्रिकेट से जुड़ी बड़ी भविष्यवाणियां कर चुका है. इसने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विजयी रहने की भविष्यवाणी की थी और इसी ने टाइगर श्रॉफ के बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार बनने की प्रिडिक्शन दी थी. अब उसने रोहित और विराट के अलावा रविचंद्रन अश्विन की रिटायरमेंट पर भी बड़ी बात कही है.
रोहित-विराट की ODI रिटायरमेंट पर क्या कहा
ग्रीनस्टोन लोबो की ओर से हुई भविष्यवाणी में बताया गया कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की कुछ ही महीनों में रिटायरमेंट कोई संयोग नहीं है. उनका जन्म 1986-87 के समय हुआ था, जब उनके नेपच्यून और यूरेनस ग्रह अपनी सबसे मजबूत स्थिति में थे. इसी स्थिति ने तीनों क्रिकेटरों को महानता हासिल करने में मदद की है.
बताया गया कि 2024-25 के समय तीनों खिलाड़ियों का सबसे मजबूत ग्रह यानी यूरेनस कुछ कमजोर स्थिति में दाखिल हो गया था. भविष्यवाणी में बताया गया कि विराट कोहली अब चाहे कितने भी फिट क्यों ना हों, रोहित शर्मा कितने ही प्रतिबद्ध क्यों ना हों, उनके ग्रहों की शक्तियां फीकी पड़ गई हैं.
श्रेयस अय्यर-केएल राहुल होंगे उनके उत्तराधिकारी
इसी भविष्यवाणी में यह भी खुलासा हुआ कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल अपने जीवन के ऐसे दौर में हैं जहां उनके ग्रहों की दशा बहुत अच्छी चल रही है. ये दोनों खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी बनकर टीम इंडिया का बोझ कई सालों तक अपने कंधों पर ढो सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
रवि शास्त्री ने बताया, आखिर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से क्यों लिया संन्यास; जानें क्या कहा
“}]]