बधाई हो के लिए घर की कुक के कपड़े पहनकर डायरेक्टर से मिलने गई थीं नीना गुप्ता, ऐसे मिला था रोल

Bollywood

Neena Gupta On Badhaai Ho: आयुष्मान खुराना और नीना गुप्ता की फिल्म बधाई हो साल 2018 में आई थी. इस फिल्म ने अपनी हटकर कहानी से हर किसी को इंप्रेस कर दिया था. फिल्म की कहानी की वजह से ही लोग इसे देखने गए थे. बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म में नीना गुप्ता आयुष्मान खुराना की मां के किरदार में नजर आईं थीं. आयुष्मान खुराना नहीं चाहते थे कि वो उनकी मां बनें. उन्होंने नीना गुप्ता के लिए मना कर दिया था मगर नीना गुप्ता ने हार नहीं मानी और लास्ट में उन्हें ही रोल मिला.

नीना गुप्ता एक बार क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में गई थीं. जहां पर उन्होंने अमिताभ बच्चन को फिल्म से जुड़ा किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया कि कैसे वो डायरेक्टर से मिलने के लिए अपनी कुक का सूट पहनकर गई थीं.

नीना गुप्ता इस रोल के लिए हैं हॉट
नीना गुप्ता ने कहा- ‘आयुष्मान नहीं चाहते थे कि वो इस रोल को करें. आयुष्मान का कहना था कि वो एक मां की तरह नहीं दिखती हैं. वो बहुत हॉट हैं.’ जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें लेने से इनकार कर दिया था. मगर नीना गुप्ता ने हार नहीं मानी.

कुक का सूट पहनकर गईं थीं मिलने
नीना गुप्ता ने आगे कहा- ‘फिर अमित ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया था. जाने से पहले मैंने उनके असिस्टेंट से पूछा कि किस तरह का रोल है और मां क्या पहनकर आऊं. नीना चाहती थीं वो उस कैरेक्टर की तरह ही लगें और उन्हें कास्ट कर लिया जाए. उसके बाद वो अपनी कुक का सूट पहनकर गईं.’ जब वो अमित से इस लुक में मिलीं तो उन्होंने अमित को बताया कि वो अपनी कुक का सूट पहनकर आई हैं.अमित उनकी इस बात से इंप्रेस हो गए. उसके बाद अमित ने आयुष्मान से नीना गुप्ता की फिल्म खुजली देखने को कहा.

बधाई हो की बात करें तो उनके साथ गजराज राव, सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 220 करोड़ का कलेक्शन किया था.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी कलाकार कर सकते हैं भारत में काम? जावेद अख्तर बोले- ‘सवाल ही पैदा नहीं होता’

SHARE NOW