डांस-एक्टिंग की स्टार से बनीं IPS, दो बार असफल हुईं; तीसरी बार में रच दिया इतिहास

Education

कुछ कर दिखाने की चाह हो तो राह खुद बन जाती है. इस कहावत को हकीकत में बदलकर दिखाया है झारखंड की बेटी श्रुति अग्रवाल ने. कभी दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस में स्टेज पर अपने डांस और एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली श्रुति आज भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की ऑफिसर हैं. उनका सफर न सिर्फ संघर्षों से भरा रहा, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा भी है.

झारखंड से दिल्ली तक का सफर

श्रुति अग्रवाल मूल रूप से झारखंड के गिरिडीह जिले की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई देवघर से हुई और फिर इंटर की पढ़ाई बोकारो से पूरी की. बचपन से ही वो पढ़ाई में तेज थीं, साथ ही उन्हें डांस और थिएटर में भी गहरी दिलचस्पी थी. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर कॉलेज मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दिनों में श्रुति की पहचान एक टैलेंटेड डांसर और थियेटर आर्टिस्ट के रूप में थी.

यह भी पढ़ें-

जब स्टेज से चलीं यूपीएससी की ओर

कॉलेज खत्म होने के बाद श्रुति ने ठान लिया कि अब उन्हें देश की सेवा करनी है और इसके लिए उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा को चुना. लेकिन ये राह आसान नहीं थी. पहले दो अटेंप्ट में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. आखिरकार साल 2023 में तीसरे प्रयास में उन्होंने UPSC क्रैक कर 506वीं रैंक हासिल की और IPS ऑफिसर बनीं.

शौक भी, सेवा भी

सबसे खास बात ये रही कि श्रुति ने अपनी हॉबी को कभी छोड़ा नहीं. ट्रेनिंग के दौरान भी वो डांस और एक्टिंग प्रोग्राम्स में हिस्सा लेती रहीं. वो मानती हैं कि शौक और करियर एक साथ चल सकते हैं, बस संतुलन बनाना आना चाहिए. आज श्रुति इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने अनुभव शेयर करती हैं और युवाओं को मोटिवेट करती हैं.

यह भी पढ़ें-

बेल्जियम की फ्यूचर क्वीन को देख नहीं हटेंगीं नजरें, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इस चीज की कर रही हैं पढ़ाई

SHARE NOW