जो युवा इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद देश की सेवा करते हुए अंतरिक्ष की दुनिया में योगदान देना चाहते हैं, उनके लिए यह खबर किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने Scientist/Engineer ‘SC’ के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी www.isro.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
इसरो द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार कुल 63 रिक्त पद भरे जाएंगे. जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स में 22 पद, मेकनिकल में 33 पद, कंप्यूटर साइंस में 8 पद शामिल हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को Scientist/Engineer ‘SC’ के रूप में नियुक्त किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
CISCE ISC ICSE Board Result 2025: CISCE कल जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इस तरह कर सकेंगे चेक
जरूरी योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से Electronics & Communication, Mechanical या Computer Science में BE/BTech डिग्री होनी चाहिए और इसमें न्यूनतम 65% नंबर जरूरी हैं. इसके अलावा उम्मीदवार के पास GATE स्कोर भी होना अनिवार्य है.
यह भी पढे़ं:
देश के अगले चीफ जस्टिस बीआर गवई ने किस कॉलेज से ली थी लॉ की डिग्री? जान लीजिए CJI से जुड़ी ये बात
उम्र सीमा
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सभी श्रेणियों के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से जमा किया जा सकता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
किस तरह कर सकते हैं आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ISRO की आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद ‘Careers’ सेक्शन में जाएं और भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर जिस पद के लिए आवेदन करना है उसे चुनें और सभी आवश्यक जानकारी भरें.
स्टेप 4: अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें.
स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें.
यह भी पढे़ं:
UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?