PBKS vs CSK 1st Innings Highlights: प्रियांश आर्य का शतक, मुल्लांपुर में चेन्नई के गेंदबाजों की हुई धुनाई; पंजाब ने दिया 220 का लक्ष्य

Sports

​[[{“value”:”

Punjab Kings vs Chennai Super Kings 1st Innings Highlights: मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को जमकर धोया. पंजाब के लिए युवा प्रियांश आर्य ने 42 गेंद में 103 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले. शशांक सिंह 36 गेंद में 52 और मार्को यानसेन 19 गेंद में 34 रनों पर नाबाद लौटे. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 38 गेंद में 65 रनों की साझेदारी की. इन तीनों की बदौलत पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बना डाले.

दिलचस्प बात यह रही कि पंजाब किंग्स के सभी दिग्गज फ्लॉप रहे. फिर भी टीम ने 200 से अधिक का स्कोर खड़ा कर दिया. प्रभसिमरन सिंह (00), कप्तान श्रेयस अय्यर (09), ग्लेन मैक्सवेल (01), मार्कस स्टोइनिस (04) और नेहाल वढेरा (09) डबल डिजिट में भी नहीं पहुंचे.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. विस्फोटक ओपनर प्रभसिमरन सिंह खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उन्हें मुकेश चौधरी ने पवेलियन भेजा. फिर कप्तान श्रेयस अय्यर को खलील अहमद ने बोल्ड किया. वह 9 रन ही बना सके. 

32 रनों पर दो विकेट गिरे तो सभी की नजरें मार्कस स्टोइनिस पर थीं, लेकिन उन्होंने भी निराश किया. स्टोइनिस चार रन बनाकर चलते बने. नेहाल वढेरा 9 रन बनाकर आउट हुए. अब ग्लेन मैक्सवेल से उम्मीदें थीं. लेकिन मैक्सवेल फिर फ्लॉप रहे. 

एक तरफ लगातार विकेट गिर रहे थे तो दूसरी तरफ 24 साल के प्रियांश आर्य चौकों-छक्कों में डील कर रहे थे. उन्होंने 38 गेंद में शतक पूरा किया. वह आईपीएल में शतक लगाने वाले आठवें अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं. प्रियांश आर्य ने 42 गेंद में 103 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले.

शशांक सिंह ने भी मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले. वह 36 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. वहीं मार्को यानसेन ने भी चेन्नई के गेंदबाजों को धोया. वह 19 गेंद में 34 रनों पर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 2 चौके और दो छक्के निकले. 

चेन्नई के लिए खलील अहमद ने चार ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट लिए. मथीशा पथिराना ने बिना कोई विकेट लिए 52 रन लुटा दिए.

“}]]  

SHARE NOW