RCB के 0, गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों का टीम इंडिया में चयन; सभी IPL टीमों के कितने प्लेयर्स को मिला मौका

Sports

​[[{“value”:”

India Squad for England Tour: 24 मई, वह तारीख है जब BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया. शुभमन गिल अब भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान हैं, उनके साथ ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस टीम में साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन और नितीश कुमार रेड्डी जैसे उभरते हुए सितारों को जगह दी गई है. करुण नायर करीब 7 साल बाद टेस्ट टीम में वापस आए हैं.

इस समय भारत में IPL 2025 का रोमांच जारी है. अगर भारतीय स्क्वाड पर नजर डालें तो उसमें एक ही IPL टीम के 5 खिलाड़ियों को जगह दी गई है, लेकिन RCB के एक भी प्लेयर को टीम में प्रवेश नहीं मिला है. आइए जानते हैं प्रत्येक IPL टीम के कितने खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है.

गुजरात टाइटंस के सबसे ज्यादा प्लेयर

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में जगह मिली है. इन खिलाड़ियों के नाम शुभमन गिल, साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हैं. सुंदर IPL 2025 में सिर्फ पांच मैच खेले हैं, उनके अलावा बाकी चारों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

2 टीमों के तीन-तीन प्लेयर

टीम इंडिया में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के तीन-तीन खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. दिल्ली के केएल राहुल ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं. उनके अलावा कुलदीप यादव और करुण नायर भी 18 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल हैं. LSG की ओर से ऋषभ पंत टीम में शामिल हैं, जिन्हें भारत की टेस्ट टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है. उनके अलावा आकाशदीप और शार्दुल ठाकुर को भी इंग्लैंड टूर पर जाने का मौका मिला है.

RR के 2, चार टीमों का एक-एक खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल को मौका मिला है. चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के एक-एक खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिली है. जसप्रीत बुमराह (MI), रवींद्र जडेजा (CSK), नितीश कुमार रेड्डी (SRH) और अर्शदीप सिंह (PBKS) इंग्लैंड टूर पर जाएंगे. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स, 2 ऐसी टीम हैं जिनके किसी भी खिलाड़ी को इंग्लैंड टूर पर जाने का मौका नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिली जगह? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया अजीब जवाब

“}]]  

SHARE NOW