Assistant Professors Recruitment: अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं और नई भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में जल्द ही बंपर भर्ती शुरू होने वाली है. सरकार की योजना के मुताबिक, जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती शुरू की जाएगी, जिसके लिए शिक्षा निदेशालय ने भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है. ये सभी भर्तियां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के माध्यम से की जाएंगी, जिसके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से खाली पदों की जानकारी जल्द से जल्द यूपीपीएससी को भेजी जाएगी.
इससे पहले शिक्षा निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 23 विषयों में सहायक प्रोफेसरों के 562 रिक्त पदों के बारे में सूचना भेजी गई थी, जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी हो सकता है. अब 71 नए डिग्री कॉलेजों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया की मंजूरी मिल गई है, जिससे असिस्टेंट पदों की संख्या में इजाफा हुआ है.
1698 असिस्टेंड प्रोफेसर पदों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सरकारी डिग्री कॉलेजों में 1698 असिस्टेंड प्रोफेसरों के पदों के लिए भर्ती निकाले जाने की योजना है. उच्च शिक्षा निदेशक अमित भारद्वाज के मुताबिक, राज्य में 71 नए सरकारी कॉलेजों का संचालन शुरू करने के लिए 1,136 सहायक प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों को भरने के लिए जल्द ही यूपीपीएससी को सूचना दे दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले 23 विषयों में सहायक प्रोफेसरों के 562 पदों की सूचना UPPSC को दी जा चुकी है. इस तरह सहायक प्रोफेसरों के रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 1698 हो गई है.
71 कॉलेजों में इन विषयों के लिए होगी भर्ती
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 71 नए डिग्री कॉलेजों में प्रत्येक के लिए अतिरिक्त 16 शिक्षण पदों की स्वीकृति की गई है. इसमें आर्ट में आठ, साइंस में पांच, कॉमर्स में दो और लाइब्रेरी में एक असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जानी है. जानकारी के मुताबिक, यूपीपीएससी की ओर से अगली भर्ती में इन पदों के लिए आवेदन जारी कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: DRDO में निकली बंपर पदों पर वैकेंसी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई