Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितताओं के बीच कुछ पॉजिटिव संकेत देखने को मिल रहे हैं. अमेरिकी डॉलर में आयी मजबूती के साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ पॉलिसी में नरमी के संकेत आने से अब सोने के दाम प्रति 10 ग्राम एक लाख रुपये पर पहुंचने के बाद धीरे-धीरे इसकी कीमतों में कमी आने लगी है. आइये जानते हैं कि 25 अप्रैल यानी शुक्रवार को आपके शहरों में सोने और चांदी किस भाव से बाजार में बिक रहे हैं.
एमसीएक्स पर सोना का भाव सुबह 8.20 बजे प्रति 10 ग्राम 95,562 रुपये की दर से बिक रहा है, यानी इसके दाम में करीब 1240 रुपये की बढ़त है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एमसीएक्स पर चांदी 36 रुपये गिरकर प्रति किलो 97,475 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है.
इंडियन बुलियन एसोसिएशन (आईबीए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 96,190 रुपये पर कारोबार कर रहा है जबकि 22 कैरेट सोना का भाव 88,119 रुपये है. इसी तरह से चांदी 88,174 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है.
शहरों के क्या भाव-
मुंबई में इंडियन बुलियन के मुताबिक सोना 96,020 प्रति 10 ग्राम है जबकि एमसीएक्स पर सोना 95,962 रुपये की दर से बिक रहा है. चांदी 97,770 तो वहीं एमसीएक्स चांदी 97,475 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार कर रही है. बेंगलुरू की अगर बात करें तो यहां पर इंडियन बुलियन सोने के रेट्स 96,090 रुपये जबकि एमसीएक्स पर सोना 95,962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जबकि बुलियन पर चांदी 97,850 रुपये प्रति किलो और एमसीएक्स पर चांदी 97,474 प्रति किलो है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां पर सोने के बुलियन रेट्स 95,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि एमसीएक्स पर सोना 95,962 रुपये की दर से बिक रहा है. तो वहीं चांदी का बुलियन भाव 97,600 रुपये प्रति किलो है जबकि एमसीएक्स पर चांदी 97,475 रुपये के दर से बिक रही है.
इसके अलावा अगर चेन्नई में भाव देखें तो बुलियन पर सोना के रेट्स 96,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि एमसीएक्स पर सोना 95,962 रुपये की दर से बिक रहा है. बुलियन पर चेन्नई में चांदी 98,060 रुपये तो वहीं एमसीएक्स पर चांदी वहां 97,475 रुपये पर कारोबार कर रही है.
कोलकाता में बुलियन पर सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 95,890 रुपये जबकि एमसीएक्स पर सोना 95,962 रुपये है. वहीं चांदी का कोलकाता में बुलियन पर भाव 97,640 रुपये प्रति किलो जबकि एमसीएक्स पर चांदी 97,475 रुपये के दर से बिक रही है.
ये भी पढ़ें: ग्लोबल मार्केट में मजबूती के बीच 30 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 24,300 के पार गया निफ्टी