RCB-KKR मैच बारिश की भेंट चढ़ा, सफेद रंग में रंगा चिन्नास्वामी स्टेडियम विराट को देखने के लिए तरसा; कोलकाता प्लेऑफ से बाहर

Sports

​[[{“value”:”

RCB vs KKR Match Highlights IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है. बेंगलुरु में लगातार हुई बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया. यह मैच विशेष रूप से केकेआर के लिए बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि इस मुकाबले को जीतकर ही वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी रह सकती थी. दूसरी ओर RCB ने लगभग प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है.

सस्पेंशन के बाद IPL 2025 में यह पहला मैच था, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में लाइव एक्शन देखने के लिए फैंस तरस गए. विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद मैदान में काफी फैंस सफेद जर्सी पहन कर आए थे, लेकिन वो एक क्षण के लिए भी विराट को मैदान पर नहीं देख पाए.

बारिश बनी KKR के लिए विलेन

बारिश कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए विलेन साबित हुई है. केकेआर के लिए यह मैच जीतना जरूरी था क्योंकि RCB को हराने पर ही उसकी प्लेऑफ की उम्मीद जीवित रह सकती थीं. अब KKR के 13 मैचों में पांच जीत के बाद 12 अंक हो गए हैं. उसका अब एक ही मैच बाकी रह गया है, जिसे जीतकर वह 14 अंकों तक पहुंच सकती है.

 

 

अपडेट जारी है…

“}]]  

SHARE NOW