PBKS vs RCB Pitch Report: मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, जानिए कैसा है इस ग्राउंड का IPL रिकॉर्ड

Sports

​[[{“value”:”

PBKS vs RCB Pitch Report: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज बदला लेने उतरेगी, पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को उसी के घर में हराया था. आज रजत पाटीदार एंड टीम के पास मौका है कि पंजाब को उसी के घर में हराकर पिछली हार का बदला लिया जाए. आज आईपीएल में डबल हेडर है, ये पहला मैच होगा जो मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. चलिए आपको बताते हैं इस मैच में मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा? और इस स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड कैसा है.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने 7 मैचों में 5 जीते हैं, 10 अंकों के साथ टीम तालिका में तीसरे नंबर पर है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है, उसने 7 में से 4 मैच जीते हैं. पिछली बार जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थी तब पंजाब ने 5 विकेट से मुकाबले को जीता था.

मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में IPL रिकॉर्ड

मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच 23 मार्च 2024 को खेला गया था. यहां अभी तक कुल 8 मैच खेले जा चुके हैं, इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 3 बार जीती है. यहां टॉस जीतने और हारने वाली टीम ने 4-4 मैच जीते हैं. 

मुल्लांपुर में सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर 219 रन का है, जो पंजाब किंग्स ने इसी सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था. सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर प्रियांश आर्य का है, उन्होंने इसी मैच में सीएसके के खिलाफ 103 रन बनाए थे. सबसे अच्छा स्पेल यहां युजवेंद्र चहल का है, उन्होंने केकेआर के खिलाफ 28 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में आज की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. यहां स्कोर 200 से अधिक का होने की पूरी उम्मीद है. दोपहर में होने वाले इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही रहेगा. यहां पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में गेंदबाजों को अधिक मदद मिलने की उम्मीद है. स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाज को मदद मिलेगी. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 190 के आस पास भी पहुंची तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए मुश्किल होगी.

“}]]  

SHARE NOW