गर्मी शुरू होते ही आपकी भी नाक से आने लगता है खून, हो सकती है यह बीमारी

Life Style

Nose Bleeding in Summer Reasons : गर्मी अब अपना कहर ढाने लगी है. इस मौसम के आते ही सेहत को कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. कई लोगों को नाक से खून आने की भी परेशानी होती है. यह समस्या खासकर तब बढ़ जाती है, जब तापमान तेजी से बढ़ने लगती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नाक से खून आना सिर्फ गर्मी का असर नहीं, बल्कि गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. इसे इग्नोर करना खतरनाक भी हो सकता है. अगर नहीं तो आइए जानते हैं नाक से खून आना कौन सी बीमारी है…

गर्मी में नाक से खून क्यों आता है

1. हवा में नमी की कमी 

गर्मी के मौसम में नाक से ब्लीडिंग (Nosebleed in Summer) सामान्य समस्या है, जो शारीरिक या पर्यावरणीय वजहों से होती है. तापमान बढ़ने पर यह समस्या बढ़ सकती है, क्योंकि इस मौसम में वातावरण में नमी की कमी हो जाती है, जिससे नाक की अंदर की परत सूख जाती है. इसकी वजह से खून निकलने लगता है.

2. बहुत ज्यादा गर्मी

जब बहुत ज्यादा गर्मी पड़ने लगती है, तब शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जिसकी वजह से नाक की रक्त वाहिकाएं फैलने लगती हैं और इनमें से कोई भी छोटा सा दबाव नाक से खून निकलने का कारण बन सकता है.

3. एलर्जी, खांसी या छींके

 गर्मी में धूल, पॉल्लूशन और अन्य एलर्जेन्स की मात्रा बढ़ जाती है, जो नाक के अंदर की झिल्ली को उत्तेजित कर सकती है. लगातार खांसी या छींकने से नाक की अंदरूनी रक्त वाहिकाएं क्षतिग्रस्त हो सकती हैं और खून आ सकता है.

यह भी पढ़ें : ग्लैमरस और हॉट दिखने की है ख्वाहिश तो फॉलो करें अनन्या पांडे का यह फिटनेस रूटीन

नाक से खून आना किस बीमारी का संकेत

गर्मी में नाक से खून आना एक सामान्य समस्या हो सकती है, लेकिन अगर यह बार-बार होने लगे या बहुत ज्यादा खून बहने लगे, तो यह हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) का संकेत हो सकती है. अगर आपको लगातार नाक से खून आता है, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि बीपी बढ़ने से रक्त वाहिकाओं पर दबाव बढ़ता है, जिससे नाक से खून निकलने की आशंका बढ़ जाती है.

इन बीमारियों में भी नाक से निकलता है खून

1. अगर नाक में कोई संक्रमण हो, तो खून आने की समस्या हो सकती है. यह वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण की वजह से हो सकता है.

2. कुछ ब्लड डिसऑर्डर जैसे प्लेटलेट्स की कमी (थ्रोम्बोसाइटोपेनिया) या हेमोफीलिया में भी नाक से खून आ सकता है.

3. एलर्जी या साइनसाइटिस जैसी एलर्जी में भी नाक से खून निकल सकता है.

जब नाक से खून आए तो क्या करें

जब नाक से खून आ रहा हो, तो सिर को ऊपर की ओर रखें, ताकि खून गले में न जाए.

नाक को हल्के से दबाएं, ताकि रक्त वाहिकाओं पर दबाव बने और खून बंद हो सके.

नाक के ऊपर या गर्दन पर ठंडा पानी रखें, इससे रक्त वाहिकाएं संकुचित होती हैं और खून बहना बंद हो सकता है.

घर में हवा को नम रखने के लिए हुमिडिफायर का उपयोग करें ताकि नाक की अंदरूनी झिल्ली सूखने न पाए.

अगर नाक से खून आने की समस्या लगातार बनी रहती है या बहुत ज्यादा खून बहता है, तो डॉक्टर के पास जाएं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें..

यह भी पढ़ें: गर्मियों में बच्चों पर अटैक करती हैं ये 3 बीमारियां, अभी से हो जाएं सावधान!

 

 

SHARE NOW