पश्चिम बंगाल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, अदित्रो सरकार बने टॉपर, ये जिला रहा नंबर 1

Education

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने कक्षा 10वीं यानी माध्यमिक परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल राज्यभर में कुल 86.56% छात्र सफल घोषित किए गए हैं. परीक्षा परिणाम सुबह 9:45 बजे से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर उपलब्ध हैं.

यह भी पढे़ं: 

देश के अगले चीफ जस्टिस बीआर गवई ने किस कॉलेज से ली थी लॉ की डिग्री? जान लीजिए CJI से जुड़ी ये बात

इस साल का सबसे बड़ा नाम रहा राजगंज के अदित्रो सरकार का, जिन्होंने पूरे राज्य में टॉप किया है. अदित्रो ने 700 में से 696 अंक हासिल कर शानदार 99.43% अंक प्राप्त किए हैं. उनका यह प्रदर्शन राज्य के टॉपर्स की सूची में एक नया मापदंड बन गया है.

जिला स्तर पर बात करें तो पूर्व मेदिनीपुर ने बाजी मारी है. यहां के छात्रों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 96.46% पास प्रतिशत दर्ज किया है, जो राज्य में सबसे अधिक है.

यह भी पढे़ं: 

UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली

मुख्य हाइलाइट्स

कुल पास प्रतिशत: 86.56%
टॉपर: अदित्रो सरकार, राजगंज (696/700)
टॉपर का प्रतिशत: 99.43%
टॉप जिला: पूर्व मेदिनीपुर (96.46%)
वेबसाइट: wbbse.wb.gov.in (सुबह 9:45 बजे से रिजल्ट उपलब्ध होगा)

ऐसे देखें नतीजे 
छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देखें. ऑफिशियल मार्कशीट कुछ दिनों बाद संबंधित स्कूलों में उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें- 

शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां

SHARE NOW