पाकिस्तान को दिए आर्थिक पैकेज का IMF ने किया बचाव, बताया क्यों दिया कर्ज से डूबते देश को पैसा

Business

IMF Bailout Package: पाकिस्तान को दिए एक बिलियन डॉलर यानी करीब 8500 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के अपने कदमों का अंतरराषट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने खुद का बचाव किया है. उसने गुरुवार को कहा कि आईएमएफ बोर्ड ने 9 मई को समीक्षा की है और पाकिस्तान ने लोन पाने के लिए सभी शर्तों को पूरा किया है और इस पर संतुष्टि जाहिर की है. यानी, इसका मतलब ये है कि अब आगे पाकिस्तान को और आर्थिक पैकेज दिया जा सकता है.

शर्तों से संतुष्ट आईएमएफ

ये सितंबर 2024 में पाकिस्तान को स्वीकृत किए गए कुल 7 बिलियन डॉलर का आईएमएफ प्रोग्राम- एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (ईएफएफ) का हिस्सा है, जिसमें अब तक पाकिस्तान को 2.1 बिलियन डॉलर की रकम दी जा चुकी है. कॉन्फ्रेंस के दौरान आईएमएफ ने कहा कि नियमित रूप से जांच करने ये पूरी प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि संबंधित देश उन शर्तों का पालन कर रहा है या नहीं.

बिजनेस टुडे टीवी के एक सवाल के जवाब में आईएमएफ ने कहा कि पाकिस्तान के मामले में हमारा बोर्ड इस बात संतुष्ट है कि पाकिस्तान ने सभी शर्तों को पूरा किया है. आईएमएफ ने कहा कि इसकी समीक्षा पहली तिमाही में होनी थी, लेकिन ये समय से पहले ही कर लिया गया. आईएमएफ कम्युनिकेशन विभाग के डायरेक्टर जुली कोजाक स्पष्ट किया कि किस तरह से पैसों का इस्तेमाल किया गया.

और मिलेगा पाकिस्तान को पैसा

इसके साथ ही, आईएमएफ ने आर्थिक पैकेज पाने के लिए पाकिस्तान के ऊपर 11 और शर्तों लगाई है. इसके बाद अब पाकिस्तान के ऊपर बेलआउट कार्यक्रम के तहत कुल 50 शर्तें हो गई है. इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने आगाह किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच और तनाव से इस प्रोग्राम का वित्तीय उद्देश्य प्रभावित हो सकता है.    

ये भी पढ़ें: भारत पाक तनाव से राकेट की तरह भागा ये डिफेंस शेयर, करेगा 6400 के पार, एक्सपर्ट बोले- होगी बड़ी कमाई

SHARE NOW