[[{“value”:”
Daryl Mitchell Will Never Go Pakistan Again: भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों ने सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) पर सहमति जताई है. इससे पहले दोनों ओर से मिसाइलें दागी गईं और खूब बमबारी हुई, इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL 2025 को आगे स्थगित करने का एलान किया था. हाल ही में जब विदेशी क्रिकेटर पाकिस्तान से उड़ान भरने के बाद दुबई एयरपोर्ट पर लैंड हुए तो बांग्लादेशी खिलाड़ी रिशाद हुसैन ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनके हमवतन क्रिकेटर नाहिद राणा कांपने लगे थे. उन्होंने एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में भी बताया, जिसने कहा है कि वो कभी पाकिस्तानी धरती पर कदम नहीं रखेगा.
क्रिकबज के मुताबिक दुबई एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद रिशाद हुसैन ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए बताया, “सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुसल परेरा, डेविड वीजे और टॉम कर्रन समेत सभी खिलाड़ी डरे हुए थे. दुबई में लैंड होने के बाद डेरिल मिचेल ने मुझसे कहा कि वो कभी दोबारा पाकिस्तान नहीं जाएंगे, खासतौर पर ऐसे संकट के समय में तो कतई नहीं.”
रोने लगा था यह क्रिकेटर
रिशाद हुसैन ने यह भी बताया कि टॉम कर्रन को जब यह पता चला कि पाकिस्तान में एयरपोर्ट को बंद किया जा चुका है तो वो रोने लगे थे. टॉम कर्रन किसी बच्चे की तरह रोने लगे थे और उन्हें चुप कराने के लिए 2-3 लोगों की जरूरत पड़ी थी.
बांग्लादेश के खिलाड़ी रिशाद हुसैन ने यह भी बताया कि दुबई में लैंड होने के बाद उन्हें खबर मिली कि जब उनका हवाई जहाज पाकिस्तान के एयरपोर्ट से उड़ान भर चुका था, उसके 20 मिनट बाद ही एयरपोर्ट पर हमला हो गया था. मौत से सिर्फ 20 मिनट दूर होने पर रिशाद हुसैन ने कहा कि दुबई आने के बाद उन्हें ऐसा लगा जैसे उन्हें दूसरा जीवन मिल गया हो.
यह भी पढ़ें:
“}]]