IPL 2025: दिल्ली के तूफान में फंसे मुंबई के खिलाड़ियों को रोहित ने बचाया! सामने आया वीडियो

Sports

​[[{“value”:”

Delhi dust storm IPL 2025: दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार शाम भयंकर तूफान आ गया. धूल भरी आंधी के साथ कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी भी हुई है. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी इस समय दिल्ली में ही है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे खिलाड़ियों को चिल्ला कर आवाज लगाते हुए दिख रहे हैं.

दरअसल मुंबई इंडियंस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. यह अरुण जेटली स्टेडियम का वीडियो है. इसमें मुंबई के खिलाड़ी मैदान से दौड़कर पवेलियन की तरफ आते हुए दिख रहे हैं. तूफान आते ही रोहित खिलाड़ियों को ‘कमबैक…कमबैक’ कहकर आवाजा लगाते हुए दिखे. लसिथ मलिंगा और शार्दुल ठाकुर समेत टीम के खिलाड़ी और स्टाफ रोहित की तरफ दौड़कर आते दिखे. रोहित ने इस तरह सभी को तूफानी में प्रैक्टिस छोड़कर वापस बुला लिया.

तूफान में फंसे मुंबई के खिलाड़ी –

दिल्ली में भयंकर तूफान आया. इस दौरान मुंबई के खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी अचानक तेज हवा चली और फिर आंधी भी गई. यहां तक की दिल्ली कैपिटल्स के कुछ होर्डिंग्स भी उखड़ गए. मुंबई के खिलाड़ी तूफान में ही फंस गए थे. लेकिन सभी बचकर पवेलियन की तरफ भाग आए.

Straight out of a 🌪️ movie#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #DCvMI pic.twitter.com/Tv7j3ILf9v

— Mumbai Indians (@mipaltan) April 11, 2025

मुंबई का इस सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन –

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई का इस सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. मुंबई ने 5 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच जीता है. वह पॉइंट्स टेबल में फिलहाल आठवें नंबर पर है. मुंबई को लखनऊ, बैंगलोर, चेन्नई और गुजरात टाइटंस ने हराया है.

मुंबई के लिए सूर्या ने बनाए सबसे ज्यादा रन –

मुंबई के लिए इस सीजन में अभी तक सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सूर्या ने 5 मैचों में 199 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. तिलक वर्मा ने 5 मैचों में 151 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें : IPL 2025: बैंगलोर की पिच में गड़बड़ी? RCB की हार के बाद किस पर उखड़ गए कार्तिक

“}]]  

SHARE NOW