[[{“value”:”
Rajkumar Sharma on Virat Kohli Test Retirement: दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. विराट ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने 2011 में डेब्यू किया और जनवरी 2025 में अपना आखिरी टेस्ट खेला. विराट के संन्यास पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का रिएक्शन आया है.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इस पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा कहते हैं, “मैं भारतीय क्रिकेट में उनके जबरदस्त योगदान के लिए उन्हें सलाम करता हूं. एक कोच के रूप में उन्होंने देश के लिए जो किया है और युवाओं के लिए जो उदाहरण पेश किया है उसके लिए मुझे उन पर गर्व है.”
उन्होंने आगे कहा, “भावनात्मक रूप से यह दुख की बात है कि हम उन्हें देश के लिए फिर से सफ़ेद कपड़ों में नहीं देख पाएंगे. मैं उनके फैसले की सराहना करता हूं और उनका समर्थन करता हूं. उम्मीद है कि वह भारत के लिए वनडे विश्व कप जीतने के लिए मौजूद रहेंगे और वह इसके लिए 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध होंगे.”
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 30 शतक लगाए. वह कई बार टीम इंडिया के लिए चट्टान बने. टेस्ट में विराट के बल्ले से 7 दोहरे शतक और 30 शतक निकले हैं. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं. वहीं टेस्ट में विराट से ज्यादा शतक सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज ही लगा सके हैं. विराट ने 123 टेस्ट मैच में 9230 रन बनाए हैं. उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला.
ऐसा रहा विराट कोहली का टेस्ट करियर
2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 46.85 की औसत से 9230 रन निकले. टेस्ट में विराट के नाम 7 दोहरे शतक, 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी 2025 को अपना आखिरी टेस्ट खेला.
“}]]