अगर रद्द हुआ अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच, तो अफगान टीम का क्या होगा? जानिए सेमीफाइनल में जा पाएगी या नहीं

Sports

​[[{“value”:”

Afganistan Semifinal Scenario Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (Australia vs Afghanistan) मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. अफगान टीम ने पहले खेलते हुए 273 रन बनाए थे. जब ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य का पीछा करने आई तो पारी में 13 ओवर पूरे होने से पहले ही बारिश आ गई. मैदान का ड्रेनेज सिस्टम विश्व स्तरीय ना होने से मैदान जैसे किसी तालाब की तरह नजर आने लगा. अगर यह मैच ड्रॉ रहता है तो जानिए अफगानिस्तान का हाल क्या होगा, वह सेमीफाइनल में जा पाएगा या नहीं?

पहले ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो अभी दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन अंक हैं. मगर नेट रन-रेट बेहतर होने के कारण अफ्रीका फिलहाल टॉप पर है. वहीं टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद अफगानिस्तान के अभी 2 ही अंक हैं. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहता है तो जानिए अफगान टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं?

अगर ड्रॉ हुआ मैच, तो क्या?

जैसा कि हमने आपको बताया कि ऑस्ट्रेलिया के अभी 3 अंक हैं, वहीं अफगानिस्तान के 2 अंक हैं. यह दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच है. ऐसे में मुकाबला ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा. ऑस्ट्रेलिया 4 अंक प्राप्त करते ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, दूसरी ओर अफगानिस्तान के अंक 3 तक ही सीमित रह जाएंगे. ऐसे में अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा.

अफगानिस्तान को क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत की जरूरत है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड मैच पर जा टिकती. मगर अफगानिस्तान की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द होने से उसे कोई फायदा नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy: पाकिस्तान के हेड कोच की गई नौकरी? चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाक टीम में बड़ा बदलाव; जानें ताजा अपडेट

“}]]  

SHARE NOW