किया लड़की को किस, सरेआम उतारी एक्टर की पैंट, विवादों की वजह से करियर हुआ बर्बाद, पहचाना कौन?

Bollywood

Riya Sen Controversy: बॉलीवुड में आए दिन नए एक्टर और एक्ट्रेसेस डेब्यू करते हैं. उनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो नाम भी कमाते हैं और मेहनत के दम पर अपनी पहचान भी बना लेते हैं. लेकिन उसे कायम नहीं रख पाते हैं.इस आर्टिकल में जिस एक्ट्रेस की बात हो रही है, उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि बंगाली फिल्मों में भी काम किया है.

वो एक्ट्रस कोई और नहीं रिया सेन हैं.लेकिन, रिया अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं. रिया ने करियर के पीक पर रहते हुए कुछ ऐसा गलतियां कर दी, जिसकी वजह से उनकी इज्जत तार-तार हो गई.रिया ने करियर की शुरुआत फाल्गुनी पाठक के पॉपुलर सॉन्ग ‘चूड़ी दो खनकी’ से की थी.

विषकन्या से किया था डेब्यू

फिल्मों में करियर की शुरुआत रिया ने विषकन्या से की थी. उसके बाद उन्हें झंकार और रागिनी एमएमएस रिटर्न्स जैसी फिल्मों में भी देखा गया था. एक्ट्रेस के करियर में दिक्कतें तब शुरू हो गईं जब उनका अश्मित पटेल के संग एमएमएस वायरल हो गया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riya Sen Dev Varma (@riyasendv)

लड़की को किया किस

सोशल मीडिया पर 90 सेकेंड के वीडियो ने कोहराम मचा दिया था. बाद में एक्ट्रेस ने उसे झूठा करार दिया. वहीं एक बार एक्ट्रेस ने किसी पार्टी के दौरन लड़की को किस कर दिया था, जिस पर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. सोशल मीडिया पर किसिंग वाली फोटो जमकर वायरल हुई थी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Riya Sen Dev Varma (@riyasendv)

एक्टर की उतारी पैंट

रिपोर्ट के अनुसार रागिनी एमएमएस रिटर्न के सेट पर रिया ने इंटीमेट सीन के दौरान कैमरे के सामने अपने को-एक्टर की पैंट तक उतार दी थी. रिया की इस हरकत पर भी खूब विवाद हुआ था. एक्ट्रेस के नाम एक और बार तब कंट्रोवर्सी हुई जब खबरें आईं कि वो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं. हालांकि, सच क्या है इस बारे में कोई नहीं जानता. रिया ने 2017 में शिवम तिवारी संग सात फेरे ले लिए.

ये भी पढ़ें:– Armaan Malik Surname: सिंगर अरमान मलिक ने क्यों हटाया सरनेम, खुद बताई वजह

SHARE NOW