[[{“value”:”
Venkatesh iyer on Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए मंगलवार रात को पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इसमें पाकिस्तान के 4 और पीओके (Pakistan-Occupied Kashmir) के 5 ठिकानों को टारगेट बनाया गया. इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है, जिस पर भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर की प्रतिक्रिया आई.
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. आपको बता दें कि इस एयर स्ट्राइक से पहले भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी ने सभी टारगेट की पहचान की थी. ये देखने के बाद कि कौन से ठिकाने अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर की सीमा से कितने दूर हैं, उसके बाद लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमले किए गए.
Instagram story of Varun Chakravarthy for Operation Sindoor. 🇮🇳 pic.twitter.com/W3r81YLKnJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2025
एयर स्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत इस एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि थोड़ी देर पहले इसकी शुरुआत की, इसमें पाकिस्तान और पीओके के उन ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी और इन्हे अंजाम दिया जा रहा था. बताया गया कि कुल 9 जगहों को निशाना बनाया गया, लेकिन इसमें इन जगहों को चुनने में पूरा संयम बरता गया है. ये भी स्पष्ट किया गया कि एक्शन उकसाने वाला बिलकुल नहीं है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को टारगेट नहीं बनाया गया.
Most satisfying video on the internet today 🪖🎇!!#IndiaPakistanWar pic.twitter.com/vrrbWuGpYS
— Ansh (@Pvt_insaann) May 6, 2025
पाकिस्तानी आर्मी के बयान के अनुसार इस हमले में 8 लोगों की मौत हुई है जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 25 पर्यटकों समेत 26 लोगों को मार दिया था. इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे थे.
पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के वीडियो वायरल!
पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि इस बीच कई पुराने वीडियो भी गलत दावों के साथ शेयर हो रहे हैं कि ये 7 मई को हुए हमले के वीडियो हैं. कई वीडियो तो ऐसे हैं, जो पाकिस्तान के हैं ही नहीं बल्कि अन्य देश के हैं.
क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर की बात करें तो केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम के साथ ख़रीदा था लेकिन वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जैसा उनसे उम्मीद की जा रही थी. अय्यर ने 11 मैचों में कुल 142 रन ही बनाए हैं. आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ (KKR vs CSK) है. सीएसके पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि केकेआर को अब अपने तीनों मैच जीतने हैं.
“}]]