अगर बारिश की वजह रद्द हुआ हैदराबाद-दिल्ली का मैच, तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी SRH

Sports

​[[{“value”:”

SRH qualification scenarios for the IPL playoffs: आईपीएल 2025 के 55वें मुकाबले में बारिश ने दस्तक दे दी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने घातक गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 133 रनों पर रोक दिया था, लेकिन फिर बारिश आ गई और दूसरी पारी का खेल अब तक शुरू नहीं हो पाया है. बता दें कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो फिर SRH की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. 

बता दें कि हैदराबाद में झमाझम बारिश जारी है. रात करीब साढ़े 9 बजे बारिश शुरू हुई थी. बारिश की वजह से ही सनराइजर्स की पारी शुरू नहीं हो सकी. प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हैदराबाद को हर हाल में यह मैच जीतना होगा. अगर यह मैच रद्द होता है तो फिर SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.

सिर्फ 133 रन ही बना सकी है दिल्ली कैपिटल्स 

दिल्ली ने हैदराबाद को 134 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. करुण नायर खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया. फिर तीसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस भी सिर्फ 06 रन बनाकर चलते बने. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए अभिषेक पोरेल भी 10 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए. इन तीनों को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा. 

15 रनों पर तीन विकेट गिरे तो सभी को केएल राहुल और कप्तान अक्षर पटेल से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका भी बल्ला नहीं चला. राहुल 14 गेंद में 10 और अक्षर पटेल सात गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए. राहुल को जयदेव उनादकट और पटेल को हर्षल पटेल ने आउट किया. 

29 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद विपराज निगम आए और ट्रस्टन स्टब्स के साथ 33 रनों की साझेदारी की. विपराज रन आउट हो गए. उन्होंने 17 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए. विपराज ने स्टब्स के लिए अपना विकेट कुर्बान किया. 

62 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद आशुतोष शर्मा ने काउंटर अटैक किया. आशुतोष ने 26 गेंद में 41 रन बनाए. उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. ट्रस्टन स्टब्स 36 गेंद में चार चौकों की मदद से 41 रनों पर नाबाद रहे. दोनों ने 45 गेंद में 66 रन जोड़े. हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके अलावा जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा को एक-एक विकेट मिला.

“}]]  

SHARE NOW