इस तकनीकी से स्टेज 4 कोलन कैंसर को महिला ने हराया, जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार

Health

Colon Cancer: कैंसर दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है. हर साल बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा देते हैं. अगर इस बीमारी की समय पर पहचान करके इलाज न शुरू किया जाए तो यह जानलेवा हो सकता है. कैंसर कई प्रकार का होता है. इनमें से एक कैंसर है कोलन कैंसर. जिसका एक चौंकाने वाला केस अमेरिका के मिनेसोटा से सामने आया है. जहां एम्मा डिमेरी नाम की एक महिला ने स्टेज 4 कोलन कैंसर को हराकर सबको चौंका दिया है. यह कोई मामूली बात नहीं है, क्योंकि करीब 10 साल तक कैंसर से जूझने के बाद, एम्मा ने एक नया इलाज अपनाया और अब वह पूरी तरह से ठीक हो गईं.

कैसे चला कैंसर का पता

एम्मा को 2013 में कोलन कैंसर का पता चला था. तब उनकी उम्र 23 साल थी. डॉक्टरों ने बताया कि उनके कोलन में सॉफ्टबॉल और गोल्फ बॉल के आकार के ट्यूमर (Tumor) हैं. यह कैंसर स्टेज 3 का हो सकता है, लेकिन शायद यह पहले से ही स्टेज 4 तक फैल चुका हो.

कई इलाज, लेकिन कोई असर नहीं

एम्मा ने स्टेज 4 कैंसर (Stage 4 Colon Cancer) के इलाज के लिए कीमोथेरेपी, रेडिएशन और इम्यूनोथेरेपी जैसे कई इलाज करवाए, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. एम्मा खुद कहती हैं, ‘मैं चार साल तक इम्यूनोथेरेपी कराती रही, लेकिन मैं समझ चुकी थी कि मेरे पास कोई और रास्ता नहीं बचा.’

नया इलाज और कैंसर से बचीं

जब एम्मा को लगा कि अब सब खत्म हो चुका है, तो उन्हें मिनेसोटा यूनिवर्सिटी में एक क्लिनिकल ट्रायल के बारे में पता चला. इस इलाज को एक नए तरह की इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy) माना जा रहा था, जो कैंसर के खिलाफ नई उम्मीद दे सकता था. एम्मा ने इस परीक्षण में हिस्सा लिया और 2022 के आखिर और 2023 की शुरुआत में इलाज करवाया.

कैंसर को हराने की नई तकनीक

इस इलाज में ‘CRISPR जीन एडिटिंग’ का इस्तेमाल किया गया. यह तकनीक कैंसर कोशिकाओं के अंदर के हिस्से को टारगेट करती है. डॉक्टरों ने बताया कि आमतौर पर इम्यूनोथेरेपी कोशिकाओं के बाहरी हिस्से को ही निशाना बनाती है, लेकिन इस तकनीक ने कोशिकाओं के अंदर के हिस्से को टारगेट बना कर कैंसर कोशिकाओं को कमजोर किया.

कैंसर का निशान तक नहीं बचा

क्लिनिकल ट्रायल के दो महीने बाद एम्मा को एक खुशखबरी मिली. उन्हें बताया गया कि अब उनके शरीर में कैंसर का कोई भी निशान नहीं है. एम्मा कहती हैं, ‘यह बिल्कुल अविश्वसनीय था. मेरी पूरी जिंदगी कैंसर के साथ बीती, लेकिन अब मैं बिल्कुल ठीक हो गई हूं.’ अब दो साल बाद, एम्मा बिल्कुल स्वस्थ हैं और अपनी जिंदगी को नए तरीके से जी रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अब बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. इस इलाज ने मुझे कैंसर के बारे में पूरी तरह से सोचने का तरीका बदल दिया.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान

 

SHARE NOW