IPL 2025: विराट कोहली के आउट होने पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Sports

​[[{“value”:”

IPL 2025: RCB बनाम SRH मुकाबले में कोहली ने 24 गेंदो पर 43 रन बनाए. उनके आउट होते ही अनुष्का शर्मा ने जिस तरह से रिएक्ट किया वो वायरल हो गया है.
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में जहां एक ओर जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिला, वहीं एक भावात्मक पल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब शानदार लय में खेल रहे थे, तभी SRH के युवा स्पिनर हर्ष दुबे ने उन्हें आउट कर दिया. कोहली के आउट होने पर स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई,जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

हर्ष दुबे की गेंद पर आउट हुए कोहली 

IPL2025 का 65वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. 231 रनो का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली ने एक विस्फोटक शुरुआत दी. बैटिंग करते समय विराट कोहली पूरी लय में नजर आ रहे थे. उन्होनें सिर्फ 24 गेंदो में 43 रन बनाए, जिसमें कई बेहतरीन शॉट्स शामिल थे.

मैदान पर उनके फॉर्म और बैटिंग के अंदाज को देख कर लग रहा था कि वो एक बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन तभी एसआरएच के बाएं हाथ के युवा स्पिनर हर्ष दुबे गेंदबाजी पर आए और अपने पहले ही ओवर में अपनी टीम के लिए एक बड़ा विकेट हासिल कर लिया.

pic.twitter.com/0M7xqsNQhx

— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) May 23, 2025

दुबे की एक अतिरिक्त उछाल वाली गेंद को कोहली पूरी तरह से जज नही कर पाए और अभिषेक शर्मा को आसान सा कैच थमा बैठे. बैकवर्ड प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे अभिषेक शर्मा ने शानदार लो कैच पकड़ कर विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई.

विराट के आउट होते ही कैमरा सीधा स्टैंड की ओर मुड़ गया,जहां उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा बैठी थीं.अनुष्का ने विराट के आउट होते ही निराशा में हाथ उठाया ,और उनका ये इमोशनल रिएक्शन सोशल मीडिया पर छा गया.

“}]]  

SHARE NOW