[[{“value”:”
CSK vs KKR IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 25वें मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से मात दी. सीएसके की इस सीजन में यह लगातार पांचवीं हार रही. हालांकि वह अभी भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना सकती है. लेकिन चेन्नई के प्लेऑफ का रास्ता बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा.
चेन्नई ने इस सीजन में छह मैच खेले हैं और एक मैच जीता है. इस तरह उसके पास सिर्फ दो पॉइंट्स हैं. सीएसके का नेट रन रेट -1.554 है. अब अगर उसे यहां से प्लेऑफ में पहुंचना है तो बचे हुए लगभग सभी मैच जीतने होंगे. इसके साथ-साथ दूसरी टीमों की हार और जीत पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा.
अगर चेन्नई ने जीते 7 मैच तो प्लेऑफ का रास्ता होगा आसान –
चेन्नई के इस सीजन में अभी 8 मैच बचे हुए हैं. अगर वह 7 मैच भी जीतती है तो इससे 14 पॉइंट्स मिलेंगे और अभी एक जीत की वजह से 2 पॉइंट्स मिले ही हैं. इस तरह उसके 16 पॉइंट्स हो जाएंगे. आमतौर पर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इतने पॉइंट्स काफी होते हैं.
नेट रन रेट भी निभा सकता है अहम भूमिका –
चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में फिलहाल नौवें पायदान पर है और उसका नेट रन रेट भी बहुत ज्यादा खराब है. सीएसके को बचे हुए मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. इससे नेट रन रेट में सुधार होगा. यह भी प्लेऑफ के लिए अहम भूमिका निभा सकता है.
चेन्नई का अब किससे-किससे होगा मुकाबला –
चेन्नई के इस सीजन के अभी आठ मैच बचे हुए हैं. उसका अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से है. चेन्नई और लखनऊ के बीच 14 अप्रैल को मैच खेला जाएगा. इसके बाद वह फिर से मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. सीएसके और मुंबई का मैच 20 अप्रैल को खेला जाएगा. इस तरह उसका आखिरी लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा. गुजरात और चेन्नई का मैच 18 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Points Table: KKR की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, चेन्नई को हुआ भयंकर नुकसान
“}]]