KKR के खिलाफ 37 गेंद में शतक जड़ हेनरिक क्लासेन ने रचा इतिहास, बना डाला सबसे तेज शतक

Sports

​[[{“value”:”

Heinrich Klaasen Make History In IPL: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल के इस सीजन में इतिहास रच दिया है. क्लासेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस शतक के साथ क्लासेन SRH के लिए सबसे तेज 100 बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

क्लासेन ने रच दिया इतिहास

हेनरिक क्लासेन का केकेआर के खिलाफ आया ये शतक आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है. सबसे तेज शतक लगाने में क्लासेन केवल राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल मैच खेल चुके क्रिस गेल से पीछे रह गए हैं. क्रिस गेल अब तक आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

क्रिस गेल ने साल 2013 में बेंगलुरु की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक जड़ा था. वहीं इसी सीजन आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाया था. वहीं अब हेनरिक क्लासेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 37 गेंदों में शतक लगाकर आईपीएल की इस रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

Breathtaking and Belligerent 🫡

Describe Heinrich Klaasen’s second #TATAIPL 💯 in one word 👇

Scorecard ▶ https://t.co/4Veibn1bOs #SRHvKKR | @SunRisers pic.twitter.com/HOIgoCYtTO

— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025

SRH ने बनाया IPL इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा टोटल

हेनरिक क्लासेन के इस सबसे तेज शतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल टूर्नामेंट का तीसरा बेस्ट स्कोर बनाया है. हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 278 रन बना दिए. वहीं शुरुआती दो सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के ही नाम हैं. SRH ने पिछले सीजन साल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. वहीं इसी सीजन की शुरुआत में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाकर इस सीजन का सबसे बड़ा लक्ष्य दिया था और ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था.

यह भी पढ़ें

PBKS की हार के बाद क्यों भड़की प्रीति जिंटा, रात 3 बजे किस पर निकाली भड़ास? कहा- ऐसी गलती नहीं…

“}]]  

SHARE NOW