IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हरा पाएगा पाकिस्तान? पाक पीएम ने दिया हैरान करने वाला जवाब

Sports

​[[{“value”:”

Shehbaz Sharif On IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. हालांकि, भारतीय टीम अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी. बहरहाल, क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को भिड़ेंगी. इससे पहले क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, अब पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. शहबाज शरीफ का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए भारत को हराना बड़ी चुनौती होगी.

‘रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराना बेहद मुश्किल…’

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने स्वीकार किया चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराना बेहद मुश्किल चुनौती है. हालांकि, शहबाज शरीफ ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस पूरे टूर्नामेंट में हमारा पूरा मुल्क आपके साथ होगा. हमारी टीम शानदार है, हमने पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमारा मुख्य लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ अपने चिर-प्रतिद्वंद्धी भारत को हराना है, जो मुकाबला दुबई में होगा. उस समय पूरा मुल्क हमारी टीम के साथ खड़ा होगा.

‘चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट हमारे लिए बड़ा अवसर…’

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट हमारे लिए बड़ा अवसर है, क्योंकि हम तकरीबन 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और मुल्क को खुश होने का अवसर देगी. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 19 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. इसके बाद भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की चुनौती होगी.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट में विवादों का दौर जारी, अब PCB चीफ और कप्तान रिजवान के बीच आर-पार!

“}]]  

SHARE NOW