BCCI विराट कोहली को कप्तान…, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर खुला बड़ा राज

Sports

​[[{“value”:”

Virat Kohli News: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही BCCI को टेस्ट से संन्यास लेने के बारे में सूचित किया. हालांकि, बोर्ड ने उन्हें दोबारा अपने फैसले पर विचार करने को कहा. अब खबर आई है कि बीसीसीआई विराट के इस फैसले से हैरान रह गया था, क्योंकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान बनाए जाने की प्लानिंग चल रही थी. 

लंबे समय तक सभी फॉर्मेट में देश के कप्तान रह चुके विराट कोहली को एक बार फिर टेस्ट टीम की कमान सौंपी जानी थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र के हवाले से कहा, “यह सच है कि चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड सीरीज के लिए विराट कोहली को भारतीय कप्तान बनाने के बारे में सोचा था.”

बता दें कि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अभी बीसीसीआई ने नए टेस्ट कप्तान का एलान नहीं किया है. वनडे में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि बोर्ड को निराशा इस बात की है कि विराट कोहली ने न केवल एक बार फिर भारत का टेस्ट कप्तान बनने से इनकार कर दिया है, बल्कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का भी फैसला किया है. इससे बीसीसीआई की योजना पर पानी फिर गया है. 

शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है. गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं, और उनकी लीडरशिप में टीम ने शानदार प्रदर्शन भी किया है. हालांकि, इंग्लैंड जैसे मुश्किल दौरे पर एक नए कप्तान के साथ जाना सही फैसला साबित नहीं भी हो सकता है. इसी वजह से सेलेक्टर्स किंग कोहली को कप्तान बनाना चाहते थे.

“}]]  

SHARE NOW