उत्तर प्रदेश बोर्ड के परीक्षा परिणाम आज 25 अप्रैल 2025 को जारी किए जाने हैं. इसकी जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने पहले ही दे दी थी और कहा था कि परिणाम तैयार किए जा चुके हैं और किसी भी वक्त जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में जो छात्र अपने रिजल्ट को लेकर टेंशन में हैं और उन्हें लगता है कि उनका परीक्षा परिणाम ठीक नहीं होगा, ऐसे ही छात्रों के लिए आज हम बताएंगे कि यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने का क्या है फॉर्मूला और कितने नंबरों पर मिल जाती है सफलता.
कितने नंबर चाहिए होंगे यूपी बोर्ड में पास होने के लिए, जान लीजिए
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 के जारी होने से पहले हर छात्र को ये जानकारी होनी चाहिए कि इसमें पास होने की क्या शर्ते रहती हैं. अगर फेल हो जाएं तो क्या करें और कितने अंक आने पर रिचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में पास होने के लिए आपको न्यूनतम यानी कम से कम 33 प्रतिशत चाहिए होते हैं. ये 33 प्रतिशत अंक आपके हर विषय में आने जरूरी हो जाते हैं. यानी अगर आपको परीक्षा में पास होने है तो इसके लिए जरूरी है कि आपने 33 प्रतिशत हर एग्जाम में कम से कम दिया ही दिया हो. इसे ऐसे समझें कि कुल 100 अंकों वाले विषय में आपको 33 नंबर लाने होंगे. वहीं अगर ये केवल थ्योरी वाला पेपर है तो एक्सटर्नल मार्क्स हटा कर आपको 70 में से 23 अंक लाने ही लाने होंगे जो कि पास होने के लिए अनिवार्य है.
ये है यूपी बोर्ड का ग्रेडिंग सिस्टम
यूपी बोर्ड में पास होने के लिए आपको थ्योरी में न्यूनतम D ग्रेड लाना जरूरी है जो कि 33 प्रतिशत या फिर इससे कुछ ज्यादा होना चाहिए. इसके अलावा प्रैक्टिकल में न्यूनतम E ग्रेड से ऊपर स्कोर होना जरूरी है. कुल मिलाकर आपको 33 प्रतिशत अंक (थ्योरी+प्रैक्टिकल) में अलग अलग 33 प्रतिशत लाना अनिवार्य है. कक्षा 10वीं में पांच विषयों में कुल 33 प्रतिशत और प्रत्येक विषय में 33 अंक लाने जरूरी हैं. इसके अलावा कक्षा बारहवीं में भी लगभग यही नियम लागू होते हैं.
फेल होने पर क्या करें
अगर आप यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो इसके लिए आपको यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा उन लोगों के लिए होती है जो एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं. यह परीक्षा अमूमन मुख्य परीक्षा के कुछ महीनों बाद ( आमतौर पर जुलाई में) में आयोजित की जाती है. इसके अलावा आप पुनर्मूल्यांकन यानी Revaluation का फॉर्म भी डाल सकते हैं जिसमें आपके अंकों को फिर से जोड़ा जाता है. याद रहे, इस प्रोसेस आपके नंबर बढ़ भी सकते हैं और कम भी हो सकते हैं.